पाकिस्तान ने आज यहां भारत के उपउच्चायुक्त को सम्मन किया और सीमा पर बिना किसी उकसावे के हुई गोलीबारी के खिलाफ विरोध जताया है।
उपउच्चायुक्त गोपाल बाग्ले को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सम्मन किया और 10 तथा 11 अगस्त को सिआलकोट सेक्टर में हुई गोलीबारी के मामले में डिमार्शे जारी किया।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, 'इस बात पर जोर दिया गया कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं ऐसे वक्त में हो रही हैं जब दोनों पक्षों के नेतृत्व ने द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की इच्छा जतायी है। इसी वजह से विदेश सचिव स्तर की वार्ता के फिर से शुरू होने की राह खुली है।'
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस वर्ष जुलाई से अभी तक भारतीय सेना द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने की यह 54वीं घटना है। सीमा पर होने वाली गोलीबारी के लिए दोनों देश एक-दूसरे को दोष देते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं