विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2012

पाकिस्तान में बकरी चोरी को लेकर गोलीबारी, 5 की मौत

पाकिस्तान में बकरी चोरी को लेकर गोलीबारी, 5 की मौत
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में बकरी चोरी को लेकर हुई गोलीबारी में एक परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की जान चली गई। समाचार एजेंसी आनलाइन के मुताबिक, दौगदारा इलाके में बुधवार को दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई।

जानकारी के अनुसार, शेरबाज गुट के लोग हया गुल गुर्जर के घर गए और उन पर अपनी बकरी चोरी करने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की। लेकिन शेरबाज गुट के लोगों पर गोली चला दी गई, जिसके बाद उन्होंने भी गोली चलाई।

दोनों ओर से हुई गोलीबारी में गुर्जर तथा उनके परिवार के चार लोग घटनास्थल पर ही मारे गए, जबकि शेरबाज समूह से बदर मुनीर नामक व्यक्ति मारा गया। इस मामले में दो व्यक्तियों, उमर मुहम्मद और जुम्मा को गिरफ्तार किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, बकरी चोरी, हत्या, Pakistan, Goats Stolen, Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com