विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2019

मानव की एक लाख साल पहले की विलुप्त प्रजाति को मिला चेहरा, वैज्ञानिकों ने उनके DNA से दिया ये रूप

हमारे डेनिसोवंस (Denisovans) पूर्वज (मानव की विलुप्त प्रजाति जो साइबेरिया से दक्षिण पूर्व एशिया में फैली थी), जो एक लाख साल पहले धरती पर रहते थे.

मानव की एक लाख साल पहले की विलुप्त प्रजाति को मिला चेहरा, वैज्ञानिकों ने उनके DNA से दिया ये रूप
वैज्ञानिकों ने मानव के एक और पूर्वज के चेहरे का पुनर्निर्माण किया
तेल अवीव:

हमारे डेनिसोवंस (Denisovans) पूर्वज (मानव की विलुप्त प्रजाति जो साइबेरिया से दक्षिण पूर्व एशिया में फैली थी), जो एक लाख साल पहले धरती पर रहते थे, वे कैसे दिखते होंगे, इसका अब तक सिर्फ अनुमान लगाया जाता था. डेनिसोवंस की गुलाबी रंग की हड्डियां, तीन दांत व निचला जबड़ा होता था, लेकिन अब उन्हें एक चेहरा भी मिल गया है. आनुवांशिक डेटा का इस्तेमाल करते हुए वैज्ञानिकों ने अब इन लंबे समय से खोए हुए पूर्वजों का पुनर्निर्माण किया है.

इजरायल के जेरूसलम के हिब्रू विश्वविद्यालय के शोध के लेखक लिरान कार्मेल ने कहा, "हमने डेनिसोवंस की स्केलेटल (कंकाल) एनाटमी के पहले पुनर्निर्माण को प्रस्तुत किया है."

कार्मेल ने कहा, "कई मायनों में डेनिसोवंस निएंडरथल से मेल खाते थे, लेकिन कुछ लक्षणों में हमसे मेल खाते थे और कुछ मायनों में वे अनूठे थे."

समग्र रूप से शोधकर्ताओं ने 56 एनाटोमिकल फीचर की पहचान की, जिसमें डेनिसोवंस, आधुनिक मानव और निएंडरथल से भिन्न हैं. इसमें से 34 भिन्नताएं खोपड़ी में हैं. इस शोध को जर्नल 'सेल' में प्रकाशित किया गया है.

दुनिया से खबरें और भी हैं...

पार्क में दिखा अजीबो-गरीब जानवर, Photo सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए क्या है इसमें खास?

पाक TV शो में कुर्सी से गिरा विश्लेषक, एंकर हैरान, लोग बोले - 'चाइनीज़ चेयर होगी...', देखें Video Viral

बाथरूम का दरवाजा खोलते ही उड़ गए होश, सामने बैठा था पहाड़ी शेर...देखें VIDEO

इस देश की राजनीति में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा, अनुपात पहुंचा 22.2 प्रतिशत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com