विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2016

आतंकवाद से निपटना भारत-अमेरिका का महत्वपूर्ण साझा लक्ष्य : मनोहर पर्रिकर

आतंकवाद से निपटना भारत-अमेरिका का महत्वपूर्ण साझा लक्ष्य : मनोहर पर्रिकर
वॉशिंगटन: रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारत के पड़ोस से चरमपंथ को मिटाने के लिए नई दिल्ली के प्रयासों में मिल रहे अमेरिकी सहयोग की सराहना की है और कहा है कि आतंकवाद से मुकाबला भारत और अमेरिका का एक महत्वपूर्ण साझा लक्ष्य है.

पर्रिकर ने अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमने आतंकवाद से निपटने के मामले में अपना सहयोग जारी रखने का संकल्प लिया है. हमारे स्वतंत्र एवं विविध समाज शांति के प्रति प्रतिबद्ध हैं, जैसा कि अमेरिका ने दिखाया है कि आतंकवाद के मामले में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा'.

उन्होंने कहा, 'जो ताकतें हमारी तरक्की और जीवन जीने के हमारे तरीकों को कमजोर करने की कोशिश करती हैं, उन्हें हमारी ओर से समग्र एवं कड़ा जवाब दिए जाने की आवश्यकता है. हम भारत के पड़ोस से आतंकवाद के खात्मे के हमारे प्रयासों में अमेरिका की ओर से मिल रहे सहयोग की सराहना करते हैं'.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर पर्रिकर, भारत, अमेरिका, आतंकवाद, पाकिस्‍तान, एश्टन कार्टर, Manohar Parrikar, India, USA, Terrorism, Pakistan, Ashton Carter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com