विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2019

Global Business Forum: बिजनेस फोरम में PM मोदी ने निवेशकों से भारत आने की अपील की, बोले- 'गैप रहा तो मैं ब्रिज बन जाऊंगा'

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने बिजनेस फोरम में अमेरिकी कंपनियों से कहा कि वह भारत में आकर निवेश करें. उन्होंने बताया कि भारत में कॉर्पोरेट टैक्स घटाया गया है. ऐसे में अमेरिकी कंपनियों के पास सुनहरा मौका है.

Global Business Forum: ग्लोबल बिजनेस फोरम को पीएम मोदी ने किया संबोधित.

न्यूयॉर्क:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में ग्लोबल बिजनेस फोरम (Global Business Forum) को संबोधित किया. पीएम मोदी (Narendra Modi) ने बिजनेस फोरम में अमेरिकी कंपनियों से कहा कि वह भारत में आकर निवेश करें. उन्होंने बताया कि भारत में कॉर्पोरेट टैक्स घटाया गया है. ऐसे में अमेरिकी कंपनियों के पास सुनहरा मौका है. आखिर में उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर कोई 'गैप रह जाता है तो वह ब्रिज़' बन जाएंगे. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भारत ने बड़ा लक्ष्य रखा है, 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने का. हमने जब सत्ता संभाली तो देश की इकॉनमी 2 ट्रिलियन डॉलर की थी, हमने पिछले 5 सालों में इसमें 1 ट्रिलियन डॉलर और जोड़ा है. उन्होंने कहा कि अब हम आने वाले वर्षों में लगभग 1.3 ट्रिलियन डॉलर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने जा रहे हैं. इसके अलावा भारत के सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी लाखों करोड़ रुपए खर्च किए जा रहा है. पीएम मोदी ने इस दौरान दुनियाभर के निवेशकों से भारत आने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि आप भारत आइये मैं आपके स्वागत के लिए तैयार हूं. 

अर्थव्यवस्था ढलान पर है, लेकिन क्या ऐसी ख़बरें हिन्दी अख़बारों में छप रही हैं...?

पीएम मोदी ने कहा कि नवोन्मेष को लेकर जो प्रोत्साहन भारत के युवाओं को मिल रहा है, उसके कारण अमेरिका और चीन के बाद भारत Unicorns के मामले में तीसरे नंबर पर है. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स में भारत ने 10 रैंक की छलांग लगाई है. वहीं, ग्लोबल कम्पिटीटिवनेस इन्डेक्स में 13 अंक का उछाल मिला है. उन्होंने कहा कि भारत ने ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 24 नंबर का और वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक में 65 रैंक का सुधार किया है जो अभूतपूर्व और असाधारण हैं. 

PM मोदी, अमित शाह पर हमले की फिराक में आतंकी, खुफिया एजेंसियों ने दी चेतावनी- एयरबेस अलर्ट पर

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के करीब-करीब हर नागरिक के पास यूनिक आईडी है, मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट है. जिसके कारण टार्गेटे़ सर्विस डिलिवरी में तेजी आई है, लीकेज बंद हुई है और पारदर्शिता कई गुना बढ़ी है. पीएम मोदी ने बिजनस लीडर्स को संबोधित करते हुए भारत के विकास और आर्थिक सुधारों की कहानी सुनाई. पीएम मोदी ने भारत के विकास के लिए अहम 4 फैक्टरों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि डेमॉक्रेसी, डेमॉग्रफी, डिमांड और डिसाइसिवनेस के चलते हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र, आकांक्षी मध्य वर्ग, बढ़ती मांग और सरकार की निर्णायक क्षमता ने ग्रोथ की रफ्तार को तेजी से बढ़ाया है. 

केंद्रीय मंत्री बोले, जो खुद को भारतीय नहीं मानता होगा वही PM मोदी को ‘भारत का पिता' कहे जाने से...

दुनिया भर के निवेशकों से भारत आने का आह्वान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारा मिडल क्लास आकांक्षी है और ग्लोबल दृष्टिकोण वाला है. इसलिए अगर आप नए ट्रेंड के साथ निवेश करना चाहते हैं तो भारत आइये. हमारा यूथ ऐप इकॉनमी का सबसे बड़ा यूजर है. अगर आप स्टार्टअप में बड़े मार्केट के साथ निवेश करना चाहते हैं तो भारत आएं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत को पिछले पांच साल में 286 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मिला है, जो इससे पिछले 20 सालों में मिले एफडीआई का आधा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com