विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

अब चीन की नई चाल, विवादित दक्षिण चीन सागर में तैनात की मिसाइलें : रिपोर्ट

अब चीन की नई चाल, विवादित दक्षिण चीन सागर में तैनात की मिसाइलें : रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो
बीजिंग: चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर (एससीएस) में लंबी दूरी की विमानरोधी मिसाइलें तैनात की हैं, लेकिन मीडिया की इस खबर को इस कम्युनिस्ट राष्ट्र ने ‘पश्चिमी खबरिया संस्थानों’ की ‘‘खबरें गढ़ने की कोशिश’’ करार देते हुए उसे तवज्जो नहीं दिया।

आठ मिसाइलें कीं तैनात
फॉक्स न्यूज की खबर है कि उपग्रह चित्रों में दक्षिण चीन सागर में पारासेल द्वीप श्रृंखला के वुडी द्वीप पर जमीन से हवा में मार करने वाली आठ एचक्यू-9 मिसाइल लॉन्चरों और रेडार प्रणालियों के दो सेट नजर आते हैं।

बराक ओबामा ने किया विवाद को हल करने का आह्वान
यह खबर ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संसाधन संपन्न इस क्षेत्र में क्षेत्रीय विवादों के हल के लिए ठोस कदमों का आह्वान किया है। चित्रों के अनुसार, 3 फरवरी को द्वीप का तट खाली था जबकि 14 फरवरी को मिसाइलें नजर आयीं।

फॉक्स की खबरों के अनुसार, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि चित्रों में 200 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली एचक्यू-9 वायु रक्षा प्रणाली दिख रही है, जिससे समीप से गुजरने वाले असैन्य एवं सैन्य विमान के लिए खतरा पैदा होगा।

ताइवान और वियतनाम भी करते हैं दावा
यह वही द्वीप है, जिसके समीप से कुछ हफ्ते पहले एक अमेरिकी नौसेना विध्वंसक गुजरते हुए दूसरे विवादित द्वीप पर गया था। वुडी द्वीप पारसेल्स द्वीप श्रृंखला का हिस्सा है, जो 40 साल से भी अधिक समय से चीन के नियंत्रण में है। ताइवान एवं वियतनाम भी उस पर दावा करते हैं। वहां ये मिसाइलें पिछले ही हफ्ते पहुंचीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, दक्षिण चीन सागर, मिसाइलें की तैनात, China, South China Sea, Missiles At South China Sea
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com