चीन दशकों पुरानी एक बच्चा नीति में ढील देगा। अब यदि दंपति में से कोई भी अपने माता-पिता की इकलौती संतान होगा तो उस दंपति को दो बच्चे पैदा करने की अनुमति होगी। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने शुक्रवार को इस संबंध में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
सीपीसी की केंद्रीय समिति की नौ नवंबर से 12 नंवबर के बीच हुई 18 बैठक के दौरान इस संबंध में महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी गई। अब चीन इस नई नीति को सरकारी मूल नीति के साथ लागू करेगा।
बयान में कहा गया है कि जन्म नीति को चीन के दीर्घकालिक जनसंख्या विकास के अनुसार समायोजित और सुधार किया जाएगा।
चीन में 1970 के दशक के अंत में जनसंख्या की अंधाधुंध वृद्धि को रोकने के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण की नीति को लागू किया गया। इसके अनुसार शहरी दंपतियों को एक और ग्रामीण दंपतियों को दो बच्चे पैदा करने की अनुमति थी।
बाद में इस नीति में संशोधन किया गया और दंपतियों के अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने पर उनको दो बच्चे पैदा करने की अनुमति दी गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं