विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2016

चीन ने शिनजियांग में रोजा रखने पर लगाई रोक, रेस्त्रां को खुला रखने का आदेश दिया

चीन ने शिनजियांग में रोजा रखने पर लगाई रोक, रेस्त्रां को खुला रखने का आदेश दिया
मुस्लिमों के लिए यह बेहद पवित्र महीना है, जिसमें वे दिन में रोजा रखते हैं (प्रतिकात्मक फोटो)
बीजिंग: चीन ने मुस्लिमों के पवित्र पवित्र महीने रमजान की शुरुआत होते ही मुस्लिम बहुल शिनजियांग प्रांत में सरकारी अधिकारियों, छात्रों और बच्‍चों के रोजे रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन की सरकारी वेबसाइट पर इस बारे में निर्देश जारी किया गया, जिसमें प्रांत के सभी रेस्‍तरां को रमजान के महीने के दौरान खुले रहने का आदेश भी दिया गया है।

शिनजियांग में करीब 1 करोड़ मुस्लिम आबादी
चीन की सत्‍तारूढ़ कम्‍युनिस्‍ट पार्टी आधिकारिक रूप से ईश्‍वर को नहीं मानती और पिछले कई वर्षों से वह शिनजियांग में सरकारी कर्मचारियों और छोटे बच्‍चों के रोजे रखने पर प्रतिबंध लगाती रही है। शिनजियांग में मुस्लिम आबादी एक करोड़ के करीब है, जिनमें से ज्‍यादातर उइगर मुसलमान हैं।

स्थानीय सरकारी विभागों ने रोजे को लेकर जारी किया नोटिस
इस प्रांत में पिछले हफ्ते कई स्‍थानीय सरकारी विभागों ने अपनी वेबसाइट्स पर रोजा नहीं रखने को लेकर नोटिस जारी किया था। मध्य शिनजियांग के कोरला सिटी की सरकारी वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया था, 'पार्टी सदस्य, काडर्स, सिविल सेवक, छात्र और नाबालिग रमजान के दौरान रोजा नहीं रखें और ना ही धार्मिक गतिविधियों में शामिल हों।' इसके साथ ही इस नोटिस में कहा गया है कि रमजान के महीने के दौरान फूड और ड्रिंक का बिजनस बंद नहीं होना चाहिए।

उइगर समूह ने की आदेश की आलोचना
इस बीच उत्तरी शिनजियांग में कपकल साइब स्वायत्त काउंटी सरकार की वेबसाइट पर सोमवार को कहा गया कि आमजन को भोजन की सामान्य पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इलाके के रेस्त्रां को रमजान के दौरान खुले रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं एक निर्वासित समूह विश्व उइगर कांग्रेस के दिलशात रासित ने इन प्रतिबंधों की निंदा की है। सोमवार को भेजे एक ई-मेल में उन्होंने लिखा है, 'चीन सोचता है कि उइगरों की इस्लामिक आस्था से बीजिंग नेतृत्व के शासन को खतरा है।'

गौरतलब है कि चीन सभी धार्मिक समूहों पर कड़े नियंत्रण रखती है, हालांकि बीजिंग अक्सर ही कहता रहा है कि वह अपने नागरिकों को अपनी आस्थाओं के लिए व्यापक स्वतंत्रता देता है। चीन के राज्य परिषद ने गुरुवार को एक स्वेत पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया, 'मुस्लिम रेस्त्रां खुद यह फैसला कर सकते हैं कि रमजान के महीने में वह सामान्य ढंग से व्यापार करना चाहते हैं या नहीं। इसमें किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।' इसके साथ ही इसमें कहा गया है, 'स्थानीय प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि रमजान के दौरान सभी धार्मिक गतिविधियां व्यवस्थित ढंग से चलती रहे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, शिनजियांग, उइगर मुस्लिम, रमजान, रोजा रखने पर रोक, China, Xinjiang, Uighur Muslims, Ban On Fasting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com