विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

अरुणाचल प्रदेश में सरकारी अस्पतालों को आपूर्ति की गई 33 दवाएं 'घटिया' निकली...

अरुणाचल प्रदेश में सरकारी अस्पतालों को आपूर्ति की गई 33 दवाएं 'घटिया' निकली...
प्रतीकात्मक तस्वीर...
इटानगर: अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और स्टोरों में आपूर्ति की गई 33 दवाएं प्रयोगशाला परीक्षण में निम्न गुणवत्ता की पाई गईं।

सहायक औषधि नियंत्रक गेबोंब तायेंग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि निरीक्षण के लिए 2014-15 और 2015-16 के दौरान विभिन्न सरकारी स्टोर और अस्पतालों से जमा किए गए 355 नमूनों में 238 दवाओं की जांच रिपोर्ट सुरक्षित घोषित की गई और 33 दवाएं मानक गुणवत्ता (एनएसक्यू) की नहीं थी।

बाजारों से जमा किए गए 371 नमूनों में परीक्षण किए गए 314 में नौ की गुणवत्ता मानक अनुरूप नहीं थी, जबकि 57 के परिणाम की प्रतीक्षा है।

12 जुलाई को मिली जांच रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी खरीद वाली दवाओं के लिए एनएसक्यू का प्रतिशत 13.86 प्रतिशत रहा, जबकि बाजार से जमा और जांची गई दवाओं के लिए प्रतिशत 2.87 प्रतिशत रहा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुणाचल प्रदेश, दवाएं, सरकारी अस्‍पताल, खराब गुणवत्ता, Arunachal Pradesh, Medicines, Govt Hospitals, Poor Quality
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com