घटना के बाद ऑपरेशन में जुटी पुलिस
बर्लिन:
जर्मनी की राजधानी बर्लिन के एक क्रिसमस बाजार में खरीदारी रहे लोगों के बीच एक व्यक्ति अंधाधुंध ट्रक लेकर घुस गया जिससे कम से कम 12 लोग मारे गए हैं जबकि 48 अन्य घायल हो गए हैं.
जर्मनी से आ रही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है. पुलिस को ये शक है कि क्रिसमस बाज़ार में ये ट्रक जानबूझकर दौड़ाया गया है. यह क्रिसमस बाजार पश्चिमी बर्लिन के काइजर विलहेम मेमोरियल चर्च के पास लगा था और शाम के वक्त वहां बहुत से लोग पारंपरिक वुड हट के पास खरीदारी के लिए इकट्ठे हुए थे. तभी एक ट्रक वहां घुसा और लोगों पर चढ़ने लगा.
इस घटना ने फ्रांस में जुलाई में हुए कुछ इसी तरह के वारदात याद ताजा कर दी है जब ट्यूनीशिया मूल के एक ट्रक चालक ने नीस स्थित एक रिसॉर्ट में बास्तील दिवस पर आतिशबाजी का प्रदर्शन देख रहे लोगों की भीड़ पर एक 19 टन विस्फोटक सामग्री से लदा ट्रक चढ़ा दिया था जिसमें कम से कम 84 लोगों की मौत हुई थी. बाद में इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जर्मनी से आ रही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है. पुलिस को ये शक है कि क्रिसमस बाज़ार में ये ट्रक जानबूझकर दौड़ाया गया है. यह क्रिसमस बाजार पश्चिमी बर्लिन के काइजर विलहेम मेमोरियल चर्च के पास लगा था और शाम के वक्त वहां बहुत से लोग पारंपरिक वुड हट के पास खरीदारी के लिए इकट्ठे हुए थे. तभी एक ट्रक वहां घुसा और लोगों पर चढ़ने लगा.
इस घटना ने फ्रांस में जुलाई में हुए कुछ इसी तरह के वारदात याद ताजा कर दी है जब ट्यूनीशिया मूल के एक ट्रक चालक ने नीस स्थित एक रिसॉर्ट में बास्तील दिवस पर आतिशबाजी का प्रदर्शन देख रहे लोगों की भीड़ पर एक 19 टन विस्फोटक सामग्री से लदा ट्रक चढ़ा दिया था जिसमें कम से कम 84 लोगों की मौत हुई थी. बाद में इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बर्लिन क्रिसमस बाजार में हमला, बर्लिन बाजार में घुसा ट्रक, बर्लिन का क्रिसमस बाजार, काइजर विलहेम मेमोरियल चर्च, Truck Ploughs Into Crowd, Berlin Lorry Accident, German Lorry Accident, Berlin Christmas Market