चीन ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में विदेशी नागरिकों को ग्रीन कार्ड दिया है
काठमांडो:
चीन ने व्यापार से जुड़े उद्देश्यों के लिए तिब्बत में रहने वाले 100 से ज्यादा नेपाली नागरिकों को पहली बार ‘ग्रीन कार्ड’ या आव्रजन परमिट सौंपा है.
तिब्बत में नेपाल के महावाणिज्य दूत गोविंद बहादुर कार्की ने बताया कि चीनी अधिकारियों ने चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत की प्रशासनिक राजधानी ल्हासा में रहने वाले और वहां विभिन्न पेशे से जुड़े कम से कम 118 नागरिकों को ग्रीन कार्ड दिया. एक कार्यक्रम में उन्हें ग्रीन कार्ड सौंपे गए. चीन ने पहली बार नेपाली नागरिकों को ग्रीन कार्ड दिए हैं.
ग्रीन कार्ड 10 साल तक मान्य होगा और कार्ड धारकों को मेडिकल एवं बीमा सहित वे सभी सुविधाएं मिलेंगी जो चीनी नागरिकों को मिलती हैं. कार्की ने बताया कि चीन ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में विदेशी नागरिकों को ग्रीन कार्ड दिया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
तिब्बत में नेपाल के महावाणिज्य दूत गोविंद बहादुर कार्की ने बताया कि चीनी अधिकारियों ने चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत की प्रशासनिक राजधानी ल्हासा में रहने वाले और वहां विभिन्न पेशे से जुड़े कम से कम 118 नागरिकों को ग्रीन कार्ड दिया. एक कार्यक्रम में उन्हें ग्रीन कार्ड सौंपे गए. चीन ने पहली बार नेपाली नागरिकों को ग्रीन कार्ड दिए हैं.
ग्रीन कार्ड 10 साल तक मान्य होगा और कार्ड धारकों को मेडिकल एवं बीमा सहित वे सभी सुविधाएं मिलेंगी जो चीनी नागरिकों को मिलती हैं. कार्की ने बताया कि चीन ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में विदेशी नागरिकों को ग्रीन कार्ड दिया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं