विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2016

INDvsPAK: वर्ल्ड कप टी-20 के इतिहास में दोनों देशों के बीच खेले गए 4 मुकाबलों पर एक नजर

INDvsPAK: वर्ल्ड कप टी-20 के इतिहास में दोनों देशों के बीच खेले गए 4 मुकाबलों पर एक नजर
एमएस धोनी और युवराज सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: क्रिकेट में दो परंपरागत प्रतिद्वन्द्वी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होने जा रहे हैं। बांग्लादेश के मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा। आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से कभी भी नहीं हारा है। ये रिकॉर्ड वर्ल्ड टी-20 में भी कायम रहा है। आइए ताज़ा करते हैं अब तक वर्ल्ड टी-20 में दोनों देशों के बीच खेले गए चार मुकाबलों की-

आईसीसी वर्ल्ड T20
तारीख़ 14 सितंबर 2007
डरबन, दक्षिण अफ़्रीका


टॉस जीतकर पाकिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। उस मैच में गौतम गंभीर का खाता भी नहीं खुल पाया, जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 5 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा के 50 और धोनी के 33 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की पारी में भी कोई करिश्माई बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली सिवाए कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ के। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 12 रन बनाने थे। पाकिस्तान 6 विकेट पहले ही गंवा चुका था। क्रीज़ पर मिस्बाह का साथ दे रहे थे यासिर अराफ़ात। गेंदबाज़ थे एस श्रीसंत। पहली गेंद पर यासिर ने 1 रन लिया। दूसरी पर मिस्बाह ने चौका ठोक दिया।  तीसरी गेंद पर 2 रन लिए और चौथी गेंद पर एक और चौका जड़ दिया। अब दो गेंदों पर 1 रन बनाने थे। पांचवी गेंद पर श्रीसंत ने कोई रन बनने नहीं दिया। छठी गेंद पर मिस्बाह-उल-हक़ रन आउट हो गए। मैच टाई हो गया। बॉल आउट में भारत ने 3-0 से मैच जीत लिया। तब सुपर ओवर नहीं हुआ करता था। हालांकि दोनों टीमें सुपर सिक्स में पहुंच गईं।

आईसीसी वर्ल्ड T20
तारीख़ 17 सितंबर 2007
जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ़्रीका


पहले आईसीसी वर्ल्ड T20 का फाइनल। तीन दिनों बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने। पाकिस्तान को पिछली हार का बदला तो लेना ही था साथ ही वर्ल्ड कप में भारत से कभी नहीं जीत पाने का रिकॉर्ड भी दुरुस्त करना था। टॉस जीत कर भारत ने पहले बल्लेबाजी की। फाइनल में गौतम गंभाीर का बल्ला हमेशा बोलता है। उस दिन उन्होने 54 गेंदों पर 75 रन बनाए। आखिर में रोहित शर्मा ने 22 गेंदों पर  30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। तब रोहित मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे। पाकिस्तान ने इस बार काफी सावधानी बरती, लेकिन विकेट गिरते रहे और नौबत एक बार फिर आखिरी ओवर तक जा पहुंची। आखिरी ओवर में इस बार पाकिस्तान को 13 रन बनाने थे, जबकि विकेट सिर्फ एक ही बचा था। धोनी ने गेंद जोगिंदर शर्मा को थमा दी। उनके इस निर्णय से जानकार हैरान रह गए। जोगिंदर ने पहली ही गेंद वाइड फेंक दी। अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना। दूसरी गेंद पर मिस्बाह-उल-हक ने छक्का मार दिया। अब 4 गेंदों पर 6 रन चाहिए था। तीसरी गेंद पर मिस्बाह आउट हो गए और भारत पहले वर्ल्ड टी-20 का चैंपियन था। महेंद्र सिंह धोनी को पहली बार कप्तानी की बागडोर दी गई थी और उन्होंने टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया।

आईसीसी वर्ल्ड T20
तारीख़ 30 सितंबर 2012
कोलंबो, श्रीलंका


इस बार मैच में ज्यादा नाटकीयता नहीं हुई। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। शोएब मलिक ने 28 जबकि उमर अकमल ने 21 रन बनाए। लक्ष्मीपति बाला जी को 3 जबकि आर अश्विन और युवराज सिंह को दो-दो विकेट मिले। जवाब में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 78 रन बनाकर भारत को 3 ओवर रहते शानदार जीत दिला दी। पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में नहीं हारने का रिकॉर्ड इस बार भी कायम रहा।

आईसीसी वर्ल्ड T20
तारीख़ 21 मार्च 2014
मीरपुर, ढाका


इस बार भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा। पाकिस्तान ने 130 रन बनाए। उमर अकमल ने सबसे ज़्यादा 33 और अहमद शहज़ाद ने 22 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 24, शिखर धवन ने 30, विराट कोहली ने 36 और सुरेश रैना ने नाबाद 35 रन बनाकर एक बार फिर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम पाकिस्तान, टी-20 वर्ल्ड कप, टी-20, एशिया कप 2016, India Vs Pakistan, T20 World Cup, T20, Asia Cup 2016, WCT20 2016, World Cup T20, वर्ल्ड कप टी-20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com