Trump Putin Alaska Meet: ट्रंप-पुतिन के बीच मुलाकात से समझौता होगा या महाविनाश का ट्रिगर दबेगा?

  • 9:36
  • प्रकाशित: अगस्त 15, 2025

Trump Putin Alaska Meet: समझौता या सर्वनाश...THE LAST CHANCE...आज की रात एक ऐसी मुलाकात होने जा रही है जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं.. अमेरिका के अलास्का में ये महामुलाकात होनी है ये वो मुलाकात है जो दुनिया की दशा और दिशा बदल सकती है. दो महाशक्ति एक टेबल पर आमने सामने होंगे. जी हां, ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली इस मीटिंग को पूरी दुनिया उम्मीद भरी नजरों से देख रही है. सवाल ये कि मीटिंग में बात बनेगी या बिगड़ेगी, क्या समझौता होगा...या महाविनाश का ट्रिगर दबेगा. 

संबंधित वीडियो