गृह मंत्रालय (Home Ministry) और Department of Telecommunications ने आम नागरिक को fraud से बचाने के लिए सार्थक साथी मुहिम की शुरुआत की है। हर रोज cyber cell unit जो home ministry चलाती है उसे कई इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं.जिसे देखते हुए साइबर क्राइम को रोकने के लिए इस कार्यक्रम को शुरु किया गया है.