क्या आपको भी Police या Crime Branch के नाम से कॉल आया है? सावधान हो जाइए! कानपुर कमिश्नरेट की साइबर सेल (Kanpur Cyber Cell) ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अश्लील वीडियो (Obscene Video) देखने के नाम पर लोगों को डराकर और PM Awas Yojana का लालच देकर करोड़ों की ठगी (Cyber Fraud) कर रहा था. ये शातिर ठग किसी ऑफिस से नहीं, बल्कि खेतों में बैठकर 17 SIM Cards के जरिए यह Fake Call Center चला रहे थे. एनडीटीवी इंडिया (NDTV India) के इस वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) से जानिए कैसे एक मोबाइल नंबर ने खोली इनकी पोल और कैसे आप इस Cyber Scam से बच सकते हैं.