Cyber Crime: यह खबर हर परिवार के लिए जरूरी चेतावनी है। क्या आपके घर में कोई “साइबर गुलाम” बन रहा है — ऐसा व्यक्ति जो बाहरी नेटवर्क के दबाव में आकर अपराध करने के लिए प्रोत्साहित या नियंत्रित हो जाता है? हमारी टीम ने साइबर गुलामी के उस नेटवर्क की रूप-रेखा पेश की है जिसमें मास्टरमाइंड, एजेंट और सबसे निचले पायदान पर पीड़ित यानी साइबर गुलाम होते हैं। इस जाल में फ़िशिंग, स्पूफिंग, सेक्सटॉर्शन, रैनसमवेयर, मालवेयर, कार्ड-फ्रॉड, कॉर्पोरेट जासूसी और सायबर बुलिंग जैसे अपराध कराए जाते हैं। और चौंकाने वाली बात — ये लोग अक्सर पढ़े-लिखे और काबिल युवा होते हैं। इस रिपोर्ट में जानिए कैसे पहचानें, क्या-कहां सावधान रहें और किस तरह अपने बच्चों व घरवालों को इस खतरे से बचाया जा सकता है।