Russia ने एक बार फिर Ukraine पर खतरनाक Drone Attacks किए हैं! मायकोलाइव शहर का पावर प्लांट तबाह कर दिया गया, जिससे 1 लाख से ज्यादा लोग कड़ाके की ठंड में बिना हीटिंग के रह गए। ये हमला आम जनता को ठंड में तड़पाने के लिए किया गया या इसके पीछे कोई और रणनीति है? दूसरी ओर, अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक पुतिन से शांति वार्ता शुरू कर दी, जिससे यूरोप नाराज हो गया! क्या अब यूरोप को अपनी सेना बनानी पड़ेगी? पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो!