PM Modi Jammu Kashmir Visit: PM मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा Assembly Elections के नज़रिए से कैसे है महत्त्वपूर्ण?

PM Modi On Yoga Day: PM मोदी 2 दिनों के लिए जम्मू कश्मीर में आये हुए हैं, जहां पर आज देश समेत दुनियाभर में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में मौजूद हैं. डल झील के किनारे SKICC हॉल में उन्होंने 7000 से ज्यादा लोगों के साथ योग किया.  योग करने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि योग से हमें शक्ति मिलती है. कल यानि गुरुवार को पीएम मोदी ने अपने भाषण में दो अहम बातें की थी State Hood को लेकर और चुनावों को लेकर , State Hood पर उन्होंने कहा था की जम्मू कश्मीर जल्द ही राज्य का दर्जा जो है बहाल किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर ने जिस तरह से लोकसभा चुनावों में कर हिस्सा लिया थाआने वाले चुनाव विधानसभा में भी वो इसी तरह हिस्सा ले यानि उन्होंने Indication दिया था की विधानसभा के चुनाव भी जल्द यहाँ कराए जा सकते हैं 

संबंधित वीडियो