Pakistan Nuclear Attack Warning: 'हमारे पास Leak Documents हैं..' Russia जाकर झूठ फैला रहा पाकिस्तान

Pakistan Nuclear Attack Warning: "कुछ लीक हुए दस्तावेजों से पता चला है कि भारत पाकिस्तान के कुछ इलाकों पर हमला करेगा..." लेकिन रुको भाई! ये कोई RAW या Indian Army की रिपोर्ट नहीं है... ये तो खुद पाकिस्तान के एक भटके हुए राजदूत की बड़बड़ाहट है—जो रूस में बैठकर अपने मुल्क की लाज तो बचा नहीं पाए, अब भारत को धमकी देकर कुछ अंक बटोरना चाह रहे हैं! पाकिस्तान अब Russia जाकर झूठ फैला रहा है. 

संबंधित वीडियो