NEET Paper Leak BREAKING: मुख्य आरोपी संजीव मुखिया के घर NDTV, परिवार ने कहा वो निर्दोष

NDTV Exclusive: NEET पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपियों में से एक संजीव मुखिया है... फिलहाल ये फ़रार है... पुलिस इसकी तलाश में जुटी है... NDTV की टीम संजीव मुखिया के गांव पहुंची... जहां उसके घरवालों ने कहा कि संजीव मुखिया पूरी तरह निर्दोष है... संजीव मुखिया पेपर लीक के एक माफ़िया रवि अत्री से जुड़ा है... और यूं कहें कि वो उसका गुर्गा है... रवि अत्री फिलहाल मेरठ की जेल में है और वो यूपी पुलिस भर्ती और SBI के क्लर्क की परीक्षा में पेपर लीक का आरोपी है... 

संबंधित वीडियो