
उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. आरोप है कि ये लोग सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो साझा कर रहे थे ताकि वे लोकप्रियता हासिल कर सकें. संभल के एसपी कृष्ण कुमार के अनुसार, पुलिस को इन महिलाओं द्वारा इंस्टाग्राम पर अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री साझा करने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई. गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लड़कियां इंस्टाग्राम पर अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री के साथ वीडियो और रील बना रही हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित इंस्टाग्राम आईडी की जांच की. जांच में पता चला कि यह आईडी मेहरुल निशा उर्फ परी और अन्य द्वारा संचालित की जा रही थी. इनका मकसद इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना और अश्लील कंटेंट के जरिए लोकप्रिय होकर पैसा कमाना था. पुलिस ने मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि चारों आरोपी अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर वीडियो बनाते थे और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करते थे. इससे उन्हें हर महीने करीब 25-25 हजार रुपये की आमदनी हो रही थी. पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सत्यपाल सिंह की रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं