
- सोनभद्र जिले के दुद्धी में डेढ़ वर्षीय बच्ची की खौलते छोले में गिरने से मौत हुई.
- यह घटना 2 साल पहले हुई एक समान घटना की वर्षगांठ पर हुई.
- बच्ची के पिता शैलेंद्र झांसी के रहने वाले हैं और दुद्धी में दुकान चलाते हैं.
- हादसे के बाद बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था.
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां खौलते हुए छोले में डेढ़ वर्षीय मासूम के गिर जाने के कारण मौत हो गई. 2 साल पहले भी इसी तारीख में उसकी बड़ी बहन की भी मौत गर्म पानी में गिरने के कारण हो गई थी. यानी एक ही तारीख पर दोनों की मौत हो गई.
कैसे हुई घटना
सोनभद्र के दुद्धी नगर पंचायत में सड़क के किनारे फुल्की की दुकान लगाकर जीवन यापन करने वाले शैलेंद्र उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले हैं. वह कई वर्षों से दुद्धी में रहकर फुल्की की दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं. हर दिन दुकान के लिए शैलेश मटर उबालते थे, लेकिन डेढ़ साल की मासूम बेटी प्रिया घर में खेलते समय गर्म छोले के बर्तन में कैसे गिर गई, पता ही नहीं चला. हादसे के बाद बच्ची बुरी तरह झुलस गई. परिजन आनन-फानन में उसे दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में बताया कि बच्ची करीब 80 प्रतिशत तक झुलस चुकी है.
घर में मचा कोहराम
बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने कई घंटे तक उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन शरीर गंभीर रूप से जलने के कारण आखिरकार बच्ची ने दम तोड़ दिया. प्रिया के पिता शैलेश ने बताया कि ये सब कैसे हुआ, समझ नहीं आया. घर में कोहराम मचा हुआ है. उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. वह लगातार अचेत हो जा रही है. बेटी की मौत से मां का मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है. वहीं आसपास के लोग भी इस घटना से बेहद आहत हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं