विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2018

कासगंज हिंसा: मायावती ने कहा, बीजेपी का हो चुका है ‘घोर अपराधीकरण’

मायावती ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों ख़ासकर उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान तथा महाराष्ट्र आदि में अपराध-नियन्त्रण और कानून-व्यवस्था के साथ-साथ जनहित तथा विकास का बुरा हाल है. इससे यह साबित होता है कि बीजेपी एण्ड कम्पनी का हर स्तर पर घोर अपराधीकरण हो गया है.

कासगंज हिंसा: मायावती ने कहा, बीजेपी का हो चुका है ‘घोर अपराधीकरण’
बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)
  • भाजपा शासित राज्यों में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल
  • सूबे में जंगलराज और इसका ताजा उदाहरण कासगंज की घटना
  • यूपी की गवाहों की खुलेआम हत्या हो रही हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरते हुए कहा कि मौजूदा हालात से साबित होता है कि बीजेपी एण्ड कम्पनी का हर स्तर पर ‘घोर अपराधीकरण’ हो चुका है.

कासगंज हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का गठन और शहर में धारा 144 लागू, 10 बड़ी बातें

मायावती ने यहां एक बयान में कहा कि भाजपा शासित राज्यों ख़ासकर उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान तथा महाराष्ट्र आदि में अपराध-नियन्त्रण और कानून-व्यवस्था के साथ-साथ जनहित तथा विकास का बुरा हाल है. इससे यह साबित होता है कि बीजेपी एण्ड कम्पनी का हर स्तर पर घोर अपराधीकरण हो गया है.

उन्होंने उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुए उपद्रव का जिक्र करते हुए कहा कि सूबे में जंगलराज है. इसका ताजा उदाहरण कासगंज की घटना है जहां हिंसा की आग अब भी शांत नहीं हुई है. बसपा इसकी कड़ी निन्दा के साथ-साथ दोषियों को सख्त सज़ा देने की मांग करती है।

जन्मदिन पर मायावती का हमला, 'हर-हर मोदी वाले' अपने घर से ही बेघर होने से बच गए

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी और उससे जुड़े अन्य संगठनों का अपराधीकरण हो जाने का ही दुष्परिणाम है कि देश में आज हर जगह हिंसा और अपराध की घोर अव्यवस्था कायम है. अदालतें दोषियों को सजा नहीं दे पा रही हैं क्योंकि सरकारी गवाहों को भाजपा की सरकारें सुरक्षा नहीं दे पा रही हैं. गवाहों की खुलेआम हत्या हो रही हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विभिन्न अपराधों, हिंसा तथा साम्प्रदायिक दंगों के आरोपी भाजपा नेताओं पर से मुकदमे वापस लेकर जंगलराज को सरकारी तौर पर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे देश की समूची आपराधिक न्याय व्यवस्था पटरी से उतर गयी लगती है.

VIDEO: यूपी के कासगंज में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने दो दुकानों में लगाई आग


मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के बार-बार के स्पष्ट निर्देंशों के बावजूद फिल्म पद्मावत पर भाजपा सरकारों तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रवैया यह साबित करने को काफी है कि भाजपा और उसकी सरकारें किसी ना किसी रूप में जातिवादी तथा साम्प्रदायिक हिंसा एवं हिंसक प्रवृति को बढ़ावा देना जारी रखना चाहती हैं.(इनपुट भाषा से)


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com