
- मुजफ्फरनगर में एक 55 साल के शख्स ने महिला के साथ छेड़छाड़ की.
- युवती ने आरोपी को सड़क पर दौड़ाकर पीटा और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
- पुलिस ने 50 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तब कहीं जाकर आरोपी पकड़ में आया.
- इसका नाम रियाज बताया जा रहा है और यह फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक 55 साल के बुजुर्ग मनचले व्यक्ति को सरेराह ने जब एक युवती को गंदी नीयत से छूना भारी पड़ गया. युवती ने उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह से पीटा. यह पूरी घटना पास ही स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. घटना को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस घटना पर आए वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जब आरोपी बुजुर्ग की तलाश शुरू की तो उसे 50 सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़े तब जाकर कहीं आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ सका.
इसके बाद पुलिस ने इस मनचले बुजुर्ग व्यक्ति को बेड टच करने का अच्छे से सबक सिखाया. पुलिस ने उसे सबक सिखाते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह पहले भी ऐसी कई घटनाएं कर चुका है लेकिन इत्तेफाक ये रहा कि किसी भी घटना की शिकायत पुलिस को नहीं की गई थी. इसकी वजह से ही उसके हौसलें इतने बढ़ गए हैं. बताया जा रहा है कि आए दिन वह इस तरह की हरकत करने लगा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं