बाराबंकी में प्रेमी की आत्महत्या का एक बेहद संजीदा मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने प्रेमिका के परिवार से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया. युवक अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर चुका था और दोनों ने सात जन्मों तक साथ निभाने के लिए कसमें खाई थीं. लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हो गया कि युवक ने अपनी जिंदगी ही खत्म करने का फैसला कर लिया. युवक ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर 'हमारी अधूरी कहानी' लिखा और गांव के बाहर पेड़ से फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली.
यह घटना बाराबंकी में कोतवाली बदोसराय क्षेत्र में हुई. यहां के खोर गांव के निवासी सुधीर साहू पुत्र मायाराम (उम्र करीब 25 वर्ष) ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. युवक सुधीर ने आत्महत्या से पहले दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है. इसमें उसने अपनी मौत के लिए अपनी प्रेमिका के परिवार वालों को जिम्मेदार ठहराया है. उसने फेसबुक पर 'हमारी अधूरी कहानी' लिखा और अपनी और अपनी प्रेमिका की तस्वीरें पोस्ट कीं. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.
सुधीर ने सुसाइड नोट में साफ लिखा है कि वह कोमल नाम की लड़की से बेपनाह मोहब्बत करता था. उसने कोमल से कोर्ट मैरिज भी कर ली थी. लेकिन कोमल के परिवार वाले उसकी प्रेम कहानी में रोड़ा बने हुए थे.
सुसाइड नोट के मुताबिक सुधीर साहू बीते चार सालों से कोमल के संपर्क में था. वह कोमल और उसके भाई आयुष एक साथ में रहकर पढ़ाई करते थे. तब कोमल के घर वालों को दोनों के रिश्ते के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता था. इसी बीच दोनों के बीच प्रेम की भनक कोमल के जीजा चंद्रेश को मिली. इसके बाद चंद्रेश ने कोमल के घर वालों को पूरी बात बता दी. उसी के बाद कोमल का घर से निकलना और मुकेश से बातचीत करना पूरी तरह से बंद कर दिया गया.
सुधीर ने सुसाइड नोट में लिखा है कि कोमल के घर वालों की वजह से उनकी प्रेम कहानी का सफर अधूरा रह गया. सुधीर ने सुसाइड नोट लिखने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट भी शेयर की. इसमें उसने कोमल के साथ की तस्वीरें और कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट भी शेयर किया.
गांव के बाहर खेत में आम के पेड़ से सुधीर का शव लटकता हुआ दिखाई पड़ा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर उसकी पहचान की. कोतवाली बदोसराय प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच की जा रही है.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं