- मेरठ में 76 बीजेपी नेताओं को मिला नोटिस
- बीजेपी नेता के पिता-भाई कोरोना पॉजिटिव
- स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस भेजने में की देरी
उत्तर प्रदेश के मेरठ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं को होम क्वारंटाइन को लेकर नोटिस भेजा गया है. मौजूदा पार्षदों, पूर्व पार्षदों समेत शहर के 76 पार्टी नेताओं को क्वारंटाइन का नोटिस मिला है. दरअसल एक बीजेपी नेता के पिता और भाई के कोरोनावायरस (Uttar Pradesh Coronavirus Report) पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह कार्यवाही की गई है. इस दौरान नोटिस देने में भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. मामले के खुलासे के 10 दिन बाद बीजेपी नेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं.
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आगरा में सामने आए हैं. ताजनगरी में बीते गुरुवार कोरोनावायरस के 22 नए मामले सामने आए, जिससे यहां इनकी कुल संख्या बढ़कर 455 हो गई. इनमें से 14 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 98 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि जो नए मामले सामने आए हैं, वह नजदीकी व्यक्ति से संक्रमण का शिकार हुए हैं.
बीते बुधवार एक पुलिसकर्मी के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उनके साथ के तीन अन्य सिपाहियों और करीबी लोगों को पृथक-वास केंद्र में भेज दिया गया है. इस बीच आगरा के पूर्व 11 'हॉट-स्पॉट' क्षेत्र अब ग्रीन जोन में शामिल हो गए हैं. ग्रीन जोन में सामान्य लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे. पूर्व के 11 'हॉट-स्पॉट' क्षेत्रों में विगत 28 दिन में कोई नया मामला सामने नहीं आने पर यह हॉटस्पाट क्षेत्र अब ग्रीन जोन में बदल गए हैं.
राज्य में बीते गुरुवार कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 2,211 हो गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि लगभग 10 लाख लोगों के लिए तत्काल पृथक-वास केंद्र, आश्रय गृह और सामुदायिक रसोई तैयार किए जाएं, जहां आने वाले प्रवासी मजदूरों को तात्कालिक रूप से रखा जा सके. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीती शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,211 है और 30 अप्रैल शाम छह बजे तक कुल 77 नए मामले सामने आए. (इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीज हुआ स्वस्थ, अस्पताल ने डिस्चार्ज किया
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं