प्रतीकात्मक चित्र.
मुजफ्फरनगर (उप्र):
मुजफ्फरनगर में नवनिर्मित गोशाला में कथित तौर पर ठंड की वजह से एक गाय की मौत के बाद मुजफ्फरनगर नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी और भोकरहेड़ी नगर पंचायत के एक जूनियर इंजीनियर पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज हुआ है.
अधिकारियों ने बताया कि सरकारी गोशाला में शनिवार को गाय की मौत के बाद कार्यकारी अधिकारी वी एम त्रिपाठी और जूनियर इंजीनियर मूलचंद पर मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने बताया कि यह मामला न्यू मंडी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं