विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2022

ऑन कैमरा वाराणसी में पेट्रोल पंप के मालिक को अगवा करने की कोशिश, हिरासत में 3 आरोपी

कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे, पेट्रोल पंप के मालिक ने उन्हें मना किया तो उन लोगों ने उन्हें कार में बिठाकर अगवा करने की कोशिश की

वाराणसी में पेट्रोल पंप के मालिक का अपहरण करने की कोशिश की गई.

वाराणसी:

वाराणसी में एक पेट्रोल पंप के मालिक को अगवा करने की कोशिश की गई. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अपहरण की कोशिश नाकाम कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों को तलाश लिया. वाराणसी के थाना इलाके के पास एक पेट्रोल पंप है, जहां पर एक रेस्टोरेंट भी है. वहां कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. पेट्रोल पंप के मालिक ने उन्हें मना किया तो उन लोगों ने उन्हें फॉर्च्यूनर में बिठाकर अगवा करने की कोशिश की. 

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मालिक के अपहरण की कोशिश नाकाम कर दी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बाद में सीसीटीवी के फुटेज जब वायरल होने लगे तो पुलिस इसे संज्ञान में लेकर आरोपियों की तलाश करने में जुट गई. पुलिस ने पेट्रोल पंप की इस घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की थी. हिरासत में लिए गए आरोपियों के नाम रामजीत, मुकेश एवं संजय है. चौथे आरोपी की तलाश जारी है. हिरासत में लिए गए आरोपियों की क्रिमिनल हिस्ट्री पता की जा रही है.  

पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन  ने आज प्रशासन को मांग पत्र सौंपा. पुलिस ने कहा है कि साक्ष्यों के आधार पर कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यूपी में दलित लड़कियों से रेप और हत्या के आरोप में छह गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com