
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 3 बच्चों की मां ने बुधवार को एक मंदिर में 12वीं कक्षा के छात्र के साथ विवाह कर लिया. हसनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत के मुताबिक, 26 वर्षीय महिला ने अपना नाम भी बदल लिया है तथा उसके माता पिता जीवित नहीं हैं और पहले उसकी दो बार शादी हो चुकी है तथा यह उसकी तीसरी शादी है. अब महिला और 12वीं का छात्र दोनों काफी खुश है और कोई भी उनकी जिंदगी में दखलंदाजी नहीं करें.
पड़ोस में रहने वाले लड़के से हुआ प्यार
ये मामला अमरोहा जनपद के सैदनगली थाना क्षेत्र का है. जहां 3 बच्चों की मां पड़ोस के ही रहने वाले 17 वर्षीय किशोर से दिल लगा बैठी. इस मामले में लोगों की सहमति पर पंचायत ने फैसला सुनाया कि महिला मर्जी से कहीं भी रह सकती है. महिला अपने पति से तलाक ले चुकी है. करीब 26 वर्षीय महिला की 8 साल पहले सैदनगली नगर पंचायत के मोहल्ला निवासी एक युवक के साथ शादी हुई थी. दोनों से तीन बेटियां भी है.
पंचायत के पास पहुंचा मामला
करीब एक साल पहले उसका पति सड़क हादसे में घायल हो गया था, जिसके बाद पति शारीरिक रूप से कमजोर हो गया तो महिला मोहल्ले के ही रहने वाले गैर समुदाय के किशोर से प्रेम-प्रसंग हो गया और किशोर के साथ रहने लगी. तीन दिन पहले दोनों पक्षों के लोगों ने इस बात को लेकर पंचायत हुई. जहां लोगों की मौजूदगी में तय हुआ कि महिला अपनी मर्जी से जहां वह रहना चाहती है, वहां रह सकती है.
महिला का पति से तलाक हो चुका है और बच्चे पति के पास ही छोड़ दिए. महिला ने अपना नाम भी बदल लिया है. महिला ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और अब वो काफी खुश है, उसे कोई परेशानी नहीं. वहीं बताया जा रहा है कि इस महिला की शादी पहले अलीगढ़ में हुई, वहां से शादी टूटने के बाद सैदनगली में शादी हुई थी. लड़के और महिला दोनों ही अपनी मर्जी से शादी करने का दावा कर रहे हैं और दोनों खुश हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं