विज्ञापन

Cheap Flight Tickets Booking: सस्ती फ्लाइट टिकट चाहिए? इन 5 आसान टिप्स से बचा सकते हैं हजारों रुपए

Cheapest Flight Tickets Booking: अगर आप दिल्ली से फ्लाई करने जा रहे हैं, तो जयपुर या चंडीगढ़ एयरपोर्ट की फ्लाइट्स भी देख सकते हैं. ऐसे में हो सकता है थोड़ा ट्रैवल करना पड़े, लेकिन किराया काफी सस्ता पड़ सकता है.

Cheap Flight Tickets Booking: सस्ती फ्लाइट टिकट चाहिए? इन 5 आसान टिप्स से बचा सकते हैं हजारों रुपए
Book Flight Tickets at Lowest Prices: अगर आप ट्रिप के लिए 30 से 60 दिन पहले टिकट बुक करते हैं, तो काफी पैसे बचा सकते हैं.
नई दिल्ली:

फ्लाइट टिकट बुक  (Flight Tickets Booking) करते वक्त आपके मन में भी ये ख्याल आता है कि काश थोड़ा और सस्ता मिल जाता... अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं. हर ट्रैवलर की यही कोशिश होती है कि कम दाम में फ्लाइट टिकट (Book Cheap Flight Tickets) के लिए सबसे बढ़िया डील मिल जाए. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ छोटी-छोटी ट्रिक अपनाकर आप अपने ट्रैवल बजट में बड़ी बचत कर सकते हैं? 

चाहे आप इंटरनेशनल ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हों या घरेलू सफर का फ्लाइट टिकट बुक (Cheap Flight Tickets Booking) कर रहे हों, ये 5 आसान और स्मार्ट टिप्स आपके हजारों रुपए बचा सकते हैं.

फ्लाइट बुकिंग साइट्स और ऐप्स पर करें कम्पेयर

अगर आप सीधे एयरलाइन की वेबसाइट से बुकिंग करते हैं, तो आपको टिकट महंगी पड़ सकती है. Yatra जैसे ट्रैवल एग्रीगेटर ऐप्स और वेबसाइट्स पर कई बार वही फ्लाइट 1,000-2,000 रुपये सस्ती मिलती है. Air India या Singapore Airlines की वेबसाइट से बुक करने के बजाय, Momondo, Skyscanner, या Google Flights जैसे प्लैटफॉर्म पर पहले प्राइस चेक करें. फिर एयरलाइन की साइट पर जाकर क्रॉस चेक कर लें. कई बार वहां बुकिंग चार्ज बच सकते हैं.

पहले से करें प्लानिंग, लास्ट मिनट बुकिंग से बचें

अगर आप ट्रिप के लिए 30 से 60 दिन पहले टिकट बुक करते हैं, तो काफी पैसे बचा सकते हैं. कई बार लास्ट मिनट पर भी डील्स मिलती हैं, लेकिन वो रिस्की होती हैं. खासकर पीक सीजन (जैसे गर्मियों की छुट्टियां या न्यू ईयर) में तो पहले बुकिंग करना ही सही रहता है.

अगर आप किसी फेस्टिव सीजन में ट्रैवल कर रहे हैं, जैसे कि क्रिसमस या न्यू ईयर, तो और पहले बुक करें. लेकिन बहुत जल्दी भी बुक करने से बचें, क्योंकि कई बार एयरलाइंस लास्ट मिनट में भी प्राइस कम करती हैं ताकि सारी सीट भर जाएं.
 

ट्रैवल डेट्स फ्लेक्सिबल रखें, टाइमिंग का रखें सबसे ज्यादा ध्यान

अगर आपकी ट्रैवल डेट्स फिक्स नहीं हैं, तो आपको काफी सस्ते ऑप्शन मिल सकते हैं. मंगलवार या बुधवार जैसे मिडवीक दिनों की फ्लाइट्स अक्सर सस्ती होती हैं. सुबह जल्दी या देर रात की फ्लाइट्स में भी टिकट कम दाम पर मिलते हैं. समर वेकेशन के बजाय ऑफ सीजन जैसे स्प्रिंग या ऑटम में ट्रैवल करें, तो प्राइस में बड़ा फर्क नजर आता है. आप Google Flights जैसे टूल्स से कैलेंडर चेक करके सस्ती डेट्स चुन सकते हैं.

डायरेक्ट फ्लाइट्स के बजाय स्टॉपओवर ऑप्शन आजमाएं

अगर आपके पास टाइम है और सफर आराम से करना चाहते हैं, तो डायरेक्ट फ्लाइट की जगह layover वाली फ्लाइट यानी एक या दो स्टॉप वाली फ्लाइट्स बुक करें. नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स कंवीनिएंट होती हैं लेकिन काफी महंगी भी होती हैं. जबकि एक स्टॉप वाली फ्लाइट्स काफी सस्ती मिलती हैं.

मल्टी-सिटी सर्च ऑप्शन यूज करें और देखें कहां से होकर जाने पर फ्लाइट सस्ती मिल रही है.आप टिकट बुकिंग से पहले छोटे एयरपोर्ट्स या पास के दूसरे शहरों से फ्लाइट्स देखें. जैसे अगर आप दिल्ली से फ्लाई करने जा रहे हैं, तो जयपुर या चंडीगढ़ एयरपोर्ट की फ्लाइट्स भी देख सकते हैं. ऐसे में हो सकता है थोड़ा ट्रैवल करना पड़े, लेकिन किराया काफी सस्ता पड़ सकता है. ये भी हो सकता है बीच का स्टॉप आपके लिए एक छोटा ट्रैवल एक्सपीरिएंस ही बन जाए.

फेयर अलर्ट्स ऑन करें, सोशल मीडिया पर रखें नजर

अगर आप सस्त रेट में फ्लाइट टिकट लेना चाहते हैं तो Momondo, Kayak और Skyscanner जैसे प्लेटफॉर्म पर फेयर अलर्ट्स सेट करें. इससे जब भी फ्लाइट का किराया कम होगा, आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इससे आपको हर दिन बार-बार सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा, एयरलाइंस की सोशल मीडिया प्रोफाइल्स जैसे Instagram, Facebook, Twitter पर भी नजर रखें. वहां फ्लैश सेल या लिमिटेड पीरियड डील्स शेयर होती हैं. एयरलाइंस की न्यूजलेटर सब्सक्राइब करने से भी एक्सक्लूसिव ऑफर जल्दी मिल सकते हैं.

फ्लाइट बुकिंग के समय इन बातों का भी रखें ध्यान

  • Red-eye flights, यानी रात या सुबह-सुबह की फ्लाइट्स, कम भीड़ वाली होती हैं और सस्ती भी. देर रात या सुबह की फ्लाइट्स अक्सर खाली रहती हैं, इसलिए इनके टिकट सस्ते होते हैं. अगर आप फ्लाइट में सो सकते हैं, तो होटल के एक दिन का खर्चा भी बच जाएगा.
  • अगर आप रेगुलर ट्रैवलर हैं तो एयरलाइंस के लॉयल्टी प्रोग्राम्स जॉइन करें. हर बार ट्रैवल पर पॉइंट्स मिलते हैं. बाद में इन्हें डिस्काउंट या फ्री टिकट्स के लिए यूज किया जा सकता है. कुछ क्रेडिट कार्ड्स भी ऐसे रिवॉर्ड्स ऑफर करते हैं.
  • ऐसा भी देखा गया है कि बार-बार एक ही रूट सर्च करने से वेबसाइट्स प्राइस बढ़ा देती हैं. इसलिए इनकॉगनिटो मोड में सर्च करें या कुकीज क्लियर कर लें.

अगर आप थोड़ी स्मार्टनेस से प्लानिंग करें, सही टाइम पर बुक करें, और सही टूल्स यूज करें, तो हर ट्रिप में हजारों रुपए बच सकते हैं. इसलिए अगली बार ट्रिप प्लान करें, तो इन फ्लाइट बुकिंग टिप्स को जरूर आजमाएं.

ये भी पढ़ें-  Air India Express की फ्लैश सेल शुरू, सिर्फ 1300 रुपये में फ्लाइट टिकट बुकिंग का शानदार मौका!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com