विज्ञापन

Bihar Voter List: आप घर बैठे मोबाइल से भर सकते हैं वोटर वेरिफिकेशन फॉर्म, ये है आसान तरीका

Bihar Voter List Update 2025: बिहार से बाहर रहने वाले वोटर्स को 25 जुलाई 2025 से पहले अपनी जानकारी जरूर अपडेट करनी चाहिए. यानी आपके पास फिलहाल 10 दिन का समय बाकी है. अगर आप ये जानकारी तय तारीख तक नहीं देते हैं, तो आपका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा सकता है.

Bihar Voter List: आप घर बैठे मोबाइल से भर सकते हैं वोटर वेरिफिकेशन फॉर्म, ये है आसान तरीका
Electoral Roll Bihar 2025: बता दें कि 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले हर बिहारी वोटर को अपनी जानकारी अपडेट करना है
नई दिल्ली:

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट (Bihar Voter List Update 2025) के  विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision (SIR) Drive) की शुरुआत की है, जहां हर वोटर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकता है या पुराने डिटेल्स को अपडेट कर सकता है. अगर आपने समय रहते फॉर्म नहीं भरा, तो आपका नाम वोटर लिस्ट से हट भी सकता है. इसलिए बिना देर किए, तुरंत अपडेट कर लीजिए.

अगर आप बिहार के वोटर हैं लेकिन अभी राज्य से बाहर रह रहे हैं, तो 2025 में होने वाली वोटर लिस्ट अपडेट (Bihar Voter List Update 2025) का फॉर्म भरना आपके लिए जरूरी है.आप घर बैठे ऑनलाइन गिनती प्रपत्र यानी एन्यूमरेशन फॉर्म भर सकते हैं. निर्वाचन आयोग (ECI) ने मोबाइल फोन के जरिए ये प्रक्रिया और भी आसान बना दी है, ताकि हर व्यक्ति अपनी वोटर डिटेल्स अपडेट (Bihar voter list update )कर सके.

अब आपको किसी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सिर्फ मोबाइल उठाइए, सीधे वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाइए और अपनी जानकारी खुद अपडेट कीजिए.

फॉर्म भरना बिलकुल आसान, बस कुछ स्टेप्स में हो जाएगा काम

  • फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ‘Fill Enumeration Form Online' पर क्लिक करें.
  • फिर मोबाइल नंबर की मदद से OTP डालकर लॉगिन करें.
  • इसके बाद अपनी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि आदि दर्ज करें.
  • अगर आप राज्य से बाहर रहते हैं, तो इसका जिक्र भी फॉर्म में जरूर करें.
  • डिटेल्स भरने के बाद आपको एक डिक्लेयरेशन देना होगा कि आपने जो जानकारी दी है, वह सही है.
  • इसके बाद Preview में जाकर चेक कर लें कि सबकुछ ठीक है या नहीं.
  • अंत में ‘Submit Enumeration Form' पर क्लिक करें .

फॉर्म भरने के बाद आपको SMS के जरिए मिलेगी जानकारी

जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करेंगे, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS के जरिए कन्फर्मेशन और ट्रैकिंग डिटेल्स आ जाएगी. इससे आप जान पाएंगे कि आपकी रिक्वेस्ट कहां तक पहुंची है.

ऑनलाइन फॉर्म न भर पाएं तो ये है ऑफलाइन तरीका

जो लोग ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं, उनके लिए भी ऑफलाइन का ऑप्शन भी है. आप voters.eci.gov.in से फॉर्म डाउनलोड करके भर सकते हैं और ईआरओ (Electoral Registration Officer) के पास जमा कर सकते हैं.

कब तक भर सकते हैं ये फॉर्म?

बिहार राज्य से बाहर रहने वाले वोटर्स को 25 जुलाई 2025 से पहले अपनी जानकारी जरूर अपडेट करनी चाहिए. यानी आपके पास फिलहाल 10 दिन का समय बाकी है. अगर आप ये जानकारी तय तारीख तक नहीं देते हैं, तो आपका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा सकता है.

फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान

इस फॉर्म में दिए गए सभी सवालों का जवाब ध्यान से दें. किसी भी जानकारी को अधूरा न छोड़ें. ये आपके वोटिंग के अधिकार से जुड़ा हुआ मामला है, इसलिए एक भी गलती से भविष्य में परेशानी हो सकती है.

फॉर्म भरते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि वह आपके लोकल चुनाव अधिकारी (ERO) तक सही समय पर और सही जानकारी के साथ पहुंचे. वेबसाइट पर हर जिले और ब्लॉक के अफसर की जानकारी दी गई है.

अगर आपको फॉर्म भरने में कोई परेशानी हो रही है या आपको और जानकारी चाहिए तो इस लिंक 🔗 https://voters.eci.gov.in/bh_2003_eroll पर जाकर डिटेल में हर जानकारी पा सकते हैं.

हर वोटर के लिए अपनी जानकारी अपडेट करना जरूरी

बता दें कि 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले ये जरूरी है कि हर बिहारी वोटर को अपनी जानकारी अपडेट करना है, खासकर जो लोग फिलहाल राज्य से बाहर रह रहे हैं. हालांकि,मोबाइल से फॉर्म भरने की सुविधा ने सब कुछ बेहद आसान बना दिया है. तो अब देर मत करिए. अपनी सुविधा के अनुसार फटाफट यहां बताए गए आसान तरीके से फॉर्म भरिए और वोटर लिस्ट में अपना नाम कंफर्म करा लीजिए.

ये भी पढ़ें-  घर बैठे ऑनलाइन नया Voter ID Card कैसे बनवाएं? ये है सबसे आसान तरीका, स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

वोटर लिस्ट से आपका नाम कट गया है तो घबराएं नहीं, घर बैठे ऐसे दोबारा जुड़ जाएगा नाम, ये है आसान तरीका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com