World | Edited by: वर्तिका |मंगलवार फ़रवरी 1, 2022 12:22 PM IST अमेरिका (US) में प्रभावशाली अफ्रीकी-अमेरिकी सांसदों के समूह 'ब्लैक कॉकस' की अध्यक्ष जॉयसे बीटी ( Joyce Beatty) ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘मैं आपकी सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करती हूं क्योंकि उसने कम से कम 38 देशों को 80 लाख से अधिक टीके निस्वार्थ भाव से भेजे.’’ अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी ब्लैक कॉकस की सदस्य हैं.