Television | Written by: नरेंद्र सैनी |सोमवार फ़रवरी 13, 2023 02:40 PM IST उडारियां की तेजू यानी प्रियंका चाहर चौधरी ने जब बिग बॉस 16 में एंट्री ली थी, उसी समय से उनका पूरे शो में दबदबा रहा था. वह खुलकर खेली और कदम अपनी मर्जी के मुताबिक चला. लेकिन फिनाले में किस्मत उनके साथ नहीं रही.