India | Reported by: मुकेश सिंह सेंगर |मंगलवार मई 3, 2022 10:07 AM IST डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि 8 मार्च शाम को डेल्टा सेक्टर की सर्विस रोड से वैभव मिश्रा नाम के छात्र का अपहरण कर लिया गया था. बदमाश वैभव को डेढ़ घंटे तक कार में बंधक बनाकर घुमाते रहे इसके बाद उसे हरियाणा के छायसा टोल के समीप फेंक कर फरार हो गए थे.