India | Reported by: भाषा |मंगलवार जुलाई 19, 2022 06:52 AM IST विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि पहले उसने (विपक्ष ने) मणि से अपनी टिप्पणी वापस लेने की मांग की और फिर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से अनुरोध किया कि वह माकपा विधायक को निर्देश दें कि रिवोल्युशनरी मार्क्सवादी पार्टी (आरएमपी) की विधायक के के रेमा के विरूद्ध जो कुछ कहा है, उसे वह वापस लें.