Business | Written by: राजीव मिश्र |शुक्रवार जून 2, 2023 10:57 AM IST ट्विटर के ट्रस्ट और सिक्यूरिटी प्रमुख एला इरविन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रॉयटर्स ने के मुताबिक इरविन जून 2022 में ट्विटर से जुड़ी और नवंबर में ट्रस्ट और सुरक्षा टीम को संभाला जब पिछले प्रमुख योएल रोथ ने इस्तीफा दे दिया. इरविन ने कंटेंट मॉडरेशन के प्रमुख के रूप में भी काम किया है.