
Wimbledon: मौजूदा विजेता और वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के फाइनल में जगह बना ली है. दोनों खिलाड़ियों ने शुक्रवार को स्पेनिश खिलाड़ियों को मात दी. पहले सेमीफाइनल में जोकोविच ने रोबटरे बॉतिस्ता अगुट (Roberto Bautista Agut) को मात दे छठी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. वहीं फेडरर ने स्पेन के ही राफेल नडाल (Rafael Nada) को 12वीं बार हराकर फाइनल में जगह बनाई. जोकोविच ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में स्पेनिश खिलाड़ी को दो घंटे 48 मिनट तक चले मैच में 6-2, 4-6, 6-3, 6-2 से मात दी. जब फेडरर ने नडाल को 7-6 (7-3), 1-6, 6-3, 6-4 से मात दी. यह मैच तीन घंटे दो मिनट तक चला.
48th meeting
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2019
16th in a Grand Slam
Predictions? #Wimbledon pic.twitter.com/aHVQjB3282
विंबलडन: महिला वर्ग के फाइनल में सेरेना विलियम्स की सिमोना हालेप से होगी भिड़ंत...
मैच के बाद जोकोविच ने कहा, 'मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी. यह सेमीफाइनल था और बॉतिस्ता अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे थे. वह काफी खुश थे. वह शानदार खेले. पहले सेट में उन्होंने धैर्य बनाए रखा, लेकिन बाद में वे और बेहतर खेलने लगे. मैं थोड़ा फंस गया था. तीसरे सेट के पहले चार और पांच गेम काफी करीबी थे. वहां मैच कहीं भी जा सकता था. मुझे खुशी है कि वह मेरी तरफ आया.'
A battle today, lots of respect for Roberto @BautistaAgut
— Novak Djokovic (@DjokerNole) July 12, 2019
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
I'm very proud to play again in Sunday's #Wimbledon final. What a journey being back! Idemooo LET'S GO #TeamDjokovic #NoleFam pic.twitter.com/EjbD7RO235
Wimbledon: सेमीफाइनल में राफेल नडाल से भिड़ेगे रोजर फेडरर, 'स्विस किंग' ने बनाया रिकॉर्ड
जोकोविच इससे पहले पांच बार- 2011, 2013, 2014, 2015 और 2018 में फाइनल खेल चुके हैं जिसमें सिर्फ एक बार, 2013 में उन्हें हार मिली थी. वहीं फेडरर ने आठ बार इस टूर्नामेंट का फाइनल जीता, जबकि तीन बार उप-विजेता रहे हैं.
वीडियो: सेरेना ने बहन वीनस को हराकर जीता 23वां ग्रैंडस्लैम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं