विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2019

रोमानिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजी जाएंगी विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप

रोमानिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजी जाएंगी विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप
फाइनल में अमेरिकी दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को मात देकर चैंपियन बनी थीं सिमोना
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फाइनल मुकाबले में सेरेना विलियम्स को दी थी मात
विंबलडन से पहले फ्रेंच ओपन 2018 जीत चुकी हैं सिमोना
अब देश के सर्वोच्च सम्मान से की जाएंगी सम्मानित
नई दिल्ली:

विंबलडन 2019 (Wimbledon 2019) फाइनल में अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को हराकर पहली बार यह प्रतिष्ठित ग्रैंडस्‍लैम जीतने वाली रोमानिया की सिमोना हालेप (Simona Halep) को रोमानिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाएगा. रोमानियन प्रेसिडेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन ने सोमवार को घोषणा की कि हालेप को रोमानिया का सर्वोच्च सम्मान स्टीयूआ रोमानियाई (Steaua Romaniei) दिया जाएगा. हालेप को विंबलडन में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण यह 'इनाम' मिला है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, 'विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में असाधारण प्रदर्शन करने पर रोमानिया के राष्ट्रपति क्लाउस आयोहैनिस ने हालेप को सर्वोच्च सम्मान स्टीयूआ रोमानियाई देने का फैसला किया है.' 

WTA Rankings: विंबलडन जीतने के बाद सिमोना हालेप की रैकिंग में उछाल

विज्ञप्ति में कहा गया, 'हालेप ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टेनिस कोर्ट और कोर्ट के बाहर दुनिया भर में देश के नाम को बढ़ाया है.' सिमोना युवा पीढ़ी के लिए एक मॉडल हैं और बच्चों के बीच टेनिस को लोकप्रिय बनाने में उनकी भागीदारी रोमानियाई खेलों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.

मां के सपने को पूरा करने के लिए विंबलडन जीतना चाहती थीं चैंपियन सिमोना हालेप

हालेप ने रविवार को सेरेना विलियम्स को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर विंबलडन खिताब अपने नाम कर लिया. सिमोना का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है. इससे पहले पिछले साल उन्होंने फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. 

वीडियो: सेरेना ने बहन वीनस को हराकर जीता 23वां ग्रैंडस्‍लैम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com