
Tennis: दो बार की विंबलडन चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्विटोवा (Petra Kvitová) विंबलडन (Wimbledon) से बाहर हो सकती है. हाथ में चोट लगने के कारण क्विटोवा ने विलंबडन से अपना नाम वापस ले लिया है. इस कारण क्विटोवा के इस बार साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम में खेलने पर संशय बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार, क्विटोवा (Petra Kvitová) ने हाथ में चोट के कारण बर्मिघम वॉर्म-अप से अपना नाम वापस ले लिया है. 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2011 और 2014 में विंबलडन (Wimbledon) खिताब अपने नाम किया था. वर्ल्ड नंबर-5 ने पिछले महीने फ्रेंच ओपन के पहले दौर से भी अपना नाम वापस ले लिया था.
Sorry to have to inform you of some bad news this morning pic.twitter.com/snxhJkPRuh
— Petra Kvitova (@Petra_Kvitova) May 27, 2019
इससे पहले क्विटोवा (Petra Kvitová) ने ट्विटर पर लिखा था, 'मैं जल्द वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं और उम्मीद कर रही हूं कि विंबलडन में खेलूंगी.' पिछले साल बर्मिंघम नेचर वैली क्लासिक टूर्नामेंट का खिताब जीतने के लिए उन्होंने ब्रिटेन की नंबर-1 योहाना कोंटा (Johanna Konta) को हराया था. उन्होंने कहा, 'बर्मिंघम से मेरी बेहतरीन यादें जुड़ी हुई हैं. यह पहली जगह थी जहां मैंने चोट से वापसी करते समय खिताब जीता. मेरा वहां पर बेहतरीन समय बीता है, और उम्मीद है कि अगले साल मैं आपसे ग्रास कोर्ट पर मिलूंगी.'
Video: कश्मीर में तेजी से बढ़ रहा है फुटबॉल का जुनून
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं