विज्ञापन
This Article is From May 16, 2019

Tennis: ब्रिटेन की योहाना कोंटा ने आठवीं वरीयता वाली स्‍लोने स्‍टीफंस को हराकर किया उलटफेर

Tennis: ब्रिटेन की योहाना कोंटा ने आठवीं वरीयता वाली स्‍लोने स्‍टीफंस को हराकर किया उलटफेर
Johanna Konta ने आठवीं वरीयता प्राप्‍त Sloane Stephens को हराकर बड़ा उलटफेर किया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
योहाना कोंटा हैं 42वीं वरीयता की खिलाड़ी
स्‍टीफंस को तीन सेट के मुकाबले में हराया
जोकोविच ने भी तीसरे दौर में स्‍थान बनाया
रोम:

ब्रिटेन की महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा (Johanna Konta)ने बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया की नंबर-8 खिलाड़ी स्लोने स्टीफंस को मात देकर इटली ओपन ( Italian Open)से बाहर कर दिया है. कोंटा महिला टेनिस में 42वें नंबर की खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने तीन सेट तक चले मुकाबले में स्‍टीफंस ( Sloane Stephens)को मात दी. स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने भी दूसरे दौर में जीत के साथ अपना विजय अभियान बरकरार रखने में सफल रही हैं. कोंटा ने स्टीफंस को महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में 6-7 (3), 6-4, 6-1 से शिकस्‍त दी.  स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा अमेरिका के डेनिले कोलिंस को 6-4, 4-6, 6-2 से मात दे तीसरे दौर में जाने में सफल रही हैं. तीसरे दौर में वह बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका से भिड़ेंगी.

TENNIS: इस वजह से मारिया शारापोवा ने लिया फ्रेंच ओपन से नाम वापस

उधर, टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने भी अपना मैच जीतकर तीसरे दौर में जगह बना ली है. नडाल और फेडरर जैसे दिग्गजों को मात दे चुके ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टेफानो सितसिपास भी टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं. टॉप सीडेड जोकोविच ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में कनाडा के डेनिस शापोवालोव को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दे तीसरे दौर में जगह बनाई.

तीसरे दौर में जोकोविच (Novak Djokovic) का सामना जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर और इटली के मार्को चेचेहिनाटो से बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. वहीं, सितसिपास ने दूसरे दौर के मैच में इटली के जेनिक सिनर को मात दे तीसरे दौर में प्रवेश किया. ग्रीस के खिलाड़ी ने इटली के खिलाड़ी को 6-3, 6-2 से परास्त किया. ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस हालांकि मैच पूरा नहीं कर पाए जिसके कारण वर्ल्ड नंबर-71 नोर्वे के कास्पर राउड ने तीसरे दौर में जगह बना ली. जब मैच रुका तब स्कोर राउड के पक्ष में 6-3, 7-6 (5), 2-1 था. (इनपुट: एजेंसी)

वीडियो: ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में रोजर फेडरर की बादशाहत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com