विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2020

टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच, जो खेला गया 11 घंटे 5 मिनट तक..

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण इस समय पूरी दुनिया के खेल गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. यहां तक कि टेनिस (Tennis) का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विंबलडन (Wimbledon) को भी रद्द कर दिया गया है. अब विंबलडन अगले साल यानि 2021 में 28 जून से 11 जुलाई, 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा.

टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच, जो खेला गया 11 घंटे 5 मिनट तक..
टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण इस समय पूरी दुनिया के खेल गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. यहां तक कि टेनिस (Tennis) का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विंबलडन (Wimbledon) को भी रद्द कर दिया गया है. अब विंबलडन अगले साल यानि 2021 में 28 जून से 11 जुलाई, 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा. ऐसे में आज आपको बतातें हैं टेनिस इतिहास के सबसे लंबे मैच (Longest tennis match records) के बारे में. सभी जानते हैं कि टेनिस ऐसा खेल है जिसमें समय की पाबंदी नहीं होती है. इसमें एक खिलाड़ी को विजेता बनने के लिए निर्धारित पॉइंट्स जीतने की जरूरत होती है. बता दें कि एक मैच को खत्म होने में 2 से 3 घंटे लगते हैं या फिर कोई मैच इससे भी कम समय में खत्म हो जाता है. लेकिन टेनिस के इतिहास में एक ऐसा ऐतिहासिक मैच भी खेला गया जो 3 दिनों तक चला और मैच को पूरा होने में 11 घंटे 5 मिनट का समय लगा था.

ऐतिहासिक टेनिस मैच

22 जून 2010 को विम्बलडन चैंपियनशिप के पहले दौर में अमेरिका के जॉन इस्नर (John Isner) और फ्रांस के निकोलस माहुत (Nicolas Mahut) एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे, खेल जब शुरू हुआ तो दोनों खिलाड़ी 2-2 सेट के स्कोर के साथ मैच संतुलित था लेकिन खराब रोशनी के कारण मैच को रोककर अगले दिन के लिए निर्धारित किया गया. दूसरे दिन सभी को उम्मीद थी कि मैच खत्म होगा लेकिन एक बार फिर मौसम खराब होने के कारण इसे रोकना पड़ा. जब खेल रोका गया तबतक 118 गेम खेले जा चुके थे. आखिरी सेट का स्कोर 59-59 से टाई रहा था. तीसरे दिन यानि 24 जून को मैच शुरू हुआ और आखिर में इस्नर ने अंतिम सेट 70-68 से जीता. बता दें कि आखिरी सेट का गेम  8 घंटे 11 मिनट तक खेला गया था. 

इस मैच में कई रिकॉर्ड्स भी बने- 
# टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच जो 11 घंटे और 5 मिनट तक चला
# सबसे लंबा सेट- मैच का पांचवां सेट 8 घंटे और 11 मिनट तक खेला गया था.
# पांचवें सेट में 138 गेम खेले गए थे. 
# एक मैच में पहली बार 183 गेम खेले गए.

आखिरी स्कोर- जॉन इसनर ने निकोलस माहुत को 6-4, 3–6, 6–7 (7–9), 7–6 (7–3), 70-68 से हराया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: