सेल्फी के शौकीन लोगों को ध्यान में रखते हुए अब हैंडसेट निर्माता कंपनियां 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने लगी हैं। अबतक भारत में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाले तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं। 24 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाले आगामी स्मार्टफोन रेडमी वाई3 (Redmi Y3) में भी 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा अभी हाल ही में हुवावे (Huawei) के सब-ब्रांड हॉनर (Honor) ने चीन में एक नए 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। हम साफ कर दें कि ये 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन की एक लिस्ट मात्र है, इसमें कहीं भी हम यह नहीं कह रहे हैं कि इसमें से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है।
Samsung Galaxy A70
सैमसंग गैलेक्सी ए70 को कुछ दिनों पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है। फोन इनफिनिटी यू डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। अहम खासियतों की बात करें तो Galaxy A70 इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 4,500 एमएएच बैटरी और 25 वॉट सुपर-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए70 को 28,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन का एक मात्र वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है जो 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट रंग में मिलेगा।
Samsung Galaxy A70 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड पाई (Android Pie) पर आधारित सैमसंग वन यूआई (Samsung One UI) पर चलता है। डुअल-सिम वाले इस फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी की स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। अब बात कैमरा सेटअप की। सैमसंग गैलेक्सी ए70 (Samsung Galaxy A70) में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.7 है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है, इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।
Galaxy A70 में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएच की बैटरी दी गई है जो 25 वाट सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। यह फोन फेस रिकग्निशन सपोर्ट के साथ आता है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.3x76.7x7.9 मिलीमीटर है।
Vivo V15
वीवो वी15 को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया है। Vivo V15 की अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर, 4,000 एमएएच की बैटरी और 32 मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है। भारत में Vivo V15 की कीमत 23,990 रुपये है। इस दाम में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Vivo V15 को फ्रोज़न ब्लैक, ग्लैमर रेड रंग में उतारा गया था।
Vivo V15 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाले इस फोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) इनसेल फुलव्यू डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस 5 का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा वीवो वी15 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। Vivo V15 में 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
अब बात कैमरा सेटअप की। Vivo V15 के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं, 12 मेगापिक्सल (डुअल-पिक्सल) प्राइमरी सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/1.78 है, 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। Vivo V15 में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और फोन के पिछले हिस्से में ग्रेडिएंट बैक पैनल मिलेगा।
एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ), जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक है। Vivo V15 की लंबाई-चौड़ाई 161.97x75.93x8.54 मिलीमीटर और वज़न 189.5 ग्राम है।
Vivo V15 Pro
भारत में वीवो वी15 प्रो को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। Vivo V15 Pro की अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन 32 मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है। वीवो वी15 प्रो हैंडसेट में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले पैनल दिया है। स्मार्टफोन पांचवें जेनरेशन वाले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है।
भारत में वीवो वी15 प्रो (Vivo V15 Pro) की कीमत 28,990 रुपये है। यह दाम 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। स्मार्टफोन टोपाज़ ब्लू और रूबी रेड रंग में मिलेगा।
Vivo V15 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसकी सबसे अहम खासियत है पॉप अप सेल्फी कैमरा। इस फीचर को पहली बार बीते साल भारत में लॉन्च किए गए Vivo Nex में दिया गया था। पॉप-अप सेल्फी कैमरा पोर्ट्रेट लाइटनिंग इफेक्ट्स और एआई आधारित ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है। स्मार्टफोन में पांचवें जेनरेशन वाले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल हुआ है।
डुअल सिम (नैनो) वीवो वी15 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है। यह सुपर एमोलेड पैनल है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।
Vivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे में एआई बॉडी शेपिंग और एआई पोर्ट्रेट लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Vivo V15 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 3,700 एमएएच की बैटरी है जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 157.25x74.71x8.21 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम।
Redmi Y3
भारत में रेडमी वाई3 को 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। याद रहे कि Xiaomi कई दिनों से सेल्फी के दीवानों के लिए बनी अपनी रेडमी वाई सीरीज़ के हैंडसेट को लॉन्च करने के संबंध में टीज़र ज़ारी करती रही है। ट्विटर पर Xiaomi के खुलासे से यह भी साफ हो गया है कि यह डिवाइस 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। Xiaomi इस फोन के टीज़र के लिए “32MP Super Selfie” टैगलाइन का इस्तेमाल कर रही है।
सेल्फी के दीवानों के लिए बने रेडमी ब्रांड के इस फोन के सारे टीज़र में 32 का इस्तेमाल बार-बार किया गया है जो फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर होने की पुष्टि है। सेंसर की बात करें तो दावा किए जा रहे हैं कि Redmi Y3 में Samsung के 32 मेगापिक्सल ISOCELL Bright GD1 इमेज सेंसर का इस्तेमाल हो सकता है।
Honor 20i
Redmi Y3 को छोड़कर ऊपर बताए गए सभी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुके हैं लेकिन हॉनर 20आई को अभी फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। हॉनर ब्रांड के इस फोन की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं और फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच में 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे को जगह मिली है। Honor 20i में किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
हॉनर 20आई (Honor 20i) के रैम और स्टोरेज पर आधारित चार वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं। यह ग्रेडिएंट रेड, ग्रेडिएंट ब्लू और मैजिक नाइट ब्लैक रंग में मिलेगा। Honor 20i के 4 जीबी +128 जीबी वेरिएंट का दाम 1,599 चीनी युआन (करीब 16,600 रुपये) है। इसके 6 जीबी +64 जीबी मॉडल को 1,599 चीनी युआन (करीब 16,600 रुपये) में बेचा जाएगा। Honor 20i का 6 जीबी +128 जीबी वेरिएंट 1,899 चीनी युआन (करीब 19,700 रुपये) का है। वहीं, Honor 20i AAPE Edition को ग्राहक 2,199 चीनी युआन (करीब 22,800 रुपये) में खरीद पाएंगे।
Honor 20i के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला यह फोन एंड्रॉयड पाई आधारित EMUI 9.0.1 पर चलता है। इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में टॉप पर वाटरड्रॉप नॉच भी है। नए हॉनर हैंडसेट में ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी51एमपी4 इंटिग्रेटेड है। यह 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आता है। फोन में जीपीयू टर्बो 2.0 फीचर भी है। यानी गेमिंग परफॉर्मेंस बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है।
अब बात कैमरा सेटअप की। Honor 20i में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे हैं। यहां एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट पैनल पर एचडीआर सपोर्ट वाला एफ/ 2.0 अपर्चर से लैस 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और ब्लूटूथ 4.2 शामिल हैं। Honor 20i की बैटरी 3,400 एमएएच की है। लेकिन यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती है। फोन का डाइमेंशन 154.8x73.64x7.95 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं