
Oppo A3s खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस फोन की कीमत अब 7,990 रुपये से शुरू होती है। दरअसल, कंपनी ने Oppo A3s के 2 जीबी और 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत कम कर दी है। Oppo ने इस फोन को बीते साल सबसे पहले 2 जीबी रैम के साथ उतारा था। इसके बाद 3 जीबी रैम वेरिएंट लाया गया। अहम खासियतों की बात करें तो Oppo A3s एचडी+ डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। फोन डार्क पर्पल और रेड रंग में उपलब्ध है।
Oppo A3s की भारत में नई कीमत
मुंबई के नामी रिटेलर Mahesh Telecom ने दावा किया है कि Oppo A3s के 2 जीबी और 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में बदलाव किया गया है। ग्राहक इस हैंडसेट के 2 जीबी रैम मॉडल को 7,990 रुपये और 3 जीबी रैम वेरिएंट को 9,990 रुपये में खरीद पाएंगे। गौर करने वाली बात है कि खबर लिखे जाने तक Amazon.in पर नई कीमतें लाइव नहीं थीं।
कीमत में कटौती को लेकर हमने Oppo India को संपर्क किया है। नई जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।
ज्ञात हो कि Oppo A3s को बीते साल जुलाई में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ 10,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। बीते साल अक्टूबर महीने में ही इस फोन का दाम 1,000 रुपये कम किया गया। इसके बाद दिसंबर में एक बार फिर 1,000 रुपये की कटौती की गई।
Oppo A3s का 3 जीबी रैम वेरिएंट 13,990 रुपये में अगस्त 2018 में लाया गया था। दो बार में कीमत में कटौती के बाद ओप्पो ए3एस के इस वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये हो गई थी।
Oppo A3s स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम ओप्पो ए3एस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) 'सुपर फुल स्क्रीन' डिस्प्ले होगा। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। जुगलबंदी के लिए 2/ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।
ओप्पो के इस फोन की स्टोरेज 16/ 32 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 4230 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 156.2x75.6x8.2 मिलीमीटर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं