विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2019

Amazon Fab Phones Fest Sale शुरू: Vivo V15 Pro, OnePlus 6T, Redmi Y2 समेत कई फोन पर मिल रही है छूट

Amazon India Fab Phones Fest सेल का आगाज़ हो चुका है। अमेज़न इंडिया फैब फोन फेस्ट सेल में कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Amazon Fab Phones Fest Sale शुरू: Vivo V15 Pro, OnePlus 6T, Redmi Y2 समेत कई फोन पर मिल रही है छूट
Amazon Fab Phones Fest Sale शुरू: Vivo V15 Pro, OnePlus 6T, Redmi Y2 समेत कई फोन पर मिल रही है छूट

Amazon India Fab Phones Fest सेल का आगाज़ हो चुका है। अमेज़न इंडिया फैब फोन फेस्ट सेल में कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अमेज़न सेल (Amazon Sale) 11 अप्रैल 2019 से 13 अप्रैल 2019 तक चलेगी। अमेज़न (Amazon Fab Phones Fest) ने एचडीएफसी (HDFC) बैंक से हाथ मिलाया है। इसका मतलब अमेज़न फैब फोन फेस्ट सेल के दौरान ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
 

Amazon Fab Phones Fest Sale - स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स

OnePlus 6T स्मार्टफोन पहली बार अमेज़न पर डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इसका 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये (एमआरपी 41,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। वहीं, इसका 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट छूट के बाद 41,999 रुपये (एमआरपी 45,999 रुपये) के साथ उपलब्ध है। इसका 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 34,999 रुपये (एमआरपी 37,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

इसके अलावा अगर आप HDFC बैंक कार्ड से भुगतान करते हैं तो 1,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। Amazon Fab Phones Fest सेल में हॉनर प्ले (Honor Play) को डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये (एमआरपी 21,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। रियलमी यू1 (Realme U1) खरीदने वाले ग्राहकों को सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Vivo Y83 Pro (4 जीबी, 64 जीबी) वेरिएंट 11,990 रुपये (एमआरपी 16,990 रुपये) में मिल रहा है। प्रीपेड ऑर्डर पर 1,000 रुपये का अमेज़न पे कैशबैक और एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 1,199 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। कैशबैक आने और डिस्काउंट मिलने के बाद यह फोन आपको 9,791 रुपये में पड़ेगा।

jo7oks1s

Photo Credit: Amazon India

Vivo Y81 को 12,490 रुपये (एमआरपी 14,990 रुपये) में बेचा जा रहा है। Vivo Y95 के साथ पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Redmi 5 फोन 6,999 रुपये (एमआरपी 8,499 रुपये) और Redmi Note 5 Pro फोन 10,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

Xiaomi Redmi Y2 की एमआरपी वैसे तो 10,499 रुपये है लेकिन अभी यह फोन आप 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) भी इस सेल का हिस्सा है। क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान पर एक्स्ट्रा 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। Apple iPhone X की एमआरपी वैसे तो 91,900 रुपये है लेकिन अभी अमेज़न सेल में इस फोन को 73,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। चुनिंदा पेमेंट विकल्पों के साथ 9 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amazon, Fab Phones Fest Sale, OnePlus 6T, Redmi Y2, Vivo V15 Pro, अमेज़न, अमेज़न फैब फोन फेस्ट सेल वीवो वी15 प्रो, वनप्लस 6टी, रेडमी वाई2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com