टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)
- सानिया मिर्जा की लिखी जीवनी जल्द होगी रिलीज
- पिता इमरान मिर्जा हैं सह-लेखक
- शादी पर अपनी परेशानी को किया है बयां
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने अपनी शादी से जुड़ा एक खुलासा किया है। उन्होंने लिखा कि उन्हें मीडिया के कुछ दीवानों से काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। यह बात उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से छह साल पहले हुई शादी के बारे में बताई है।
(सानिया मिर्जा और शोएब मलिक)
एक अंग्रेजी अखबार में उनकी जीवनी 'एस एगेंस्ट ऑड्स' का हवाला देकर यह खबर बताई है कि मीडिया के हुजूम से परेशान उन्हें होटल में बैकडोर एंट्री करनी पड़ी थी। खास बात यह है कि उन्हें लक्जरी होटल के किचन से एंट्री कराई गई थी।
(सानिया मिर्जा और शोएब मलिक)
छह ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सानिया ने बताया कि पूरी तरह तैयार पत्रकारों की सेना ने कई वैन आदि से उनके घर से लेकर उस होटल तक उनका पीछा किया जहां उनका निकाह होना था। इस होटल सैकड़ों मेहमान पहले से आए हुए थे।
(सानिया मिर्जा और शोएब मलिक)
किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा कर्मियों ने मुझे होटल के पीछे के दरवाजे से भीतर ले जाने में ही भलाई समझी। सानिया का कहना है कि किसी शादी में यह अपनी तरह का पहला मामला रहा होगा।

सानिया ने लिखा है कि जब वह होटल के भीतर आ गईं तब सब आराम से हो गया। किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। सानिया कहती हैं कि यह सब एक परीक्षा के समान था जिसका अंत सुखद रहा।
(सानिया मिर्जा और शोएब मलिक)
सानिया की बायोग्राफी 4 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें सानिया ने अपने बचपन से लेकर टेनिस में वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी बनने के सफर के बारे में लिखा है। इस किताब में सह-लेखक सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा हैं।
(सानिया मिर्जा और शोएब मलिक)

एक अंग्रेजी अखबार में उनकी जीवनी 'एस एगेंस्ट ऑड्स' का हवाला देकर यह खबर बताई है कि मीडिया के हुजूम से परेशान उन्हें होटल में बैकडोर एंट्री करनी पड़ी थी। खास बात यह है कि उन्हें लक्जरी होटल के किचन से एंट्री कराई गई थी।

छह ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सानिया ने बताया कि पूरी तरह तैयार पत्रकारों की सेना ने कई वैन आदि से उनके घर से लेकर उस होटल तक उनका पीछा किया जहां उनका निकाह होना था। इस होटल सैकड़ों मेहमान पहले से आए हुए थे।

किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा कर्मियों ने मुझे होटल के पीछे के दरवाजे से भीतर ले जाने में ही भलाई समझी। सानिया का कहना है कि किसी शादी में यह अपनी तरह का पहला मामला रहा होगा।

सानिया ने लिखा है कि जब वह होटल के भीतर आ गईं तब सब आराम से हो गया। किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। सानिया कहती हैं कि यह सब एक परीक्षा के समान था जिसका अंत सुखद रहा।

सानिया की बायोग्राफी 4 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें सानिया ने अपने बचपन से लेकर टेनिस में वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी बनने के सफर के बारे में लिखा है। इस किताब में सह-लेखक सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सानिया मिर्जा, सानिया मिर्जा जीवनी, इमरान मिर्जा, एस एगेंस्ट ऑड्स, Sania Mirza, Sania Mirza Autobiography, Imran Mirza, Ace Against Odds