विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2017

अमेरिकी महिला फुटबॉलर ने FIFA के पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

पुर्तगाल के समाचार पत्र 'एक्सप्रेसो' को दिए साक्षात्कार में पूर्व अमेरिकी गोलकीपर होप सोलो ने इसका खुलासा किया.

अमेरिकी महिला फुटबॉलर ने FIFA के पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा के पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर. (फाइल फोटो)
  • अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम की पूर्व गोलकीपर ने लगाया आरोप
  • होप सोलो ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में किया खुलासा
  • पूर्व फीफा अध्यक्ष ने आरोप को बेबुनियाद बताया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम की पूर्व गोलकीपर होप सोलो ने फीफा के पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसके बाद से पूरे फुटबॉल जगत में हड़कंप मच गया है. पुर्तगाल के समाचार पत्र 'एक्सप्रेसो' को दिए साक्षात्कार में होप सोलो ने इसका खुलासा किया.

यह भी पढ़ें : आज भी अपने शहर में हीरो हैं फीफा के पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लेटर

होप ने इस साक्षात्कार में ब्लैटर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व फीफा अध्यक्ष ने जनवरी, 2013 में 'बैलन डी ओर' पुरस्कार समारोह के दौरान उन्हें गलत ढंग से छुआ था. होप के अनुसार, यह घटना तब की है, जब वह एबी वाम्बाक को फीफा की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार देने ब्लैटर के साथ मंच पर आईं थीं.

यह भी पढ़ें : फीफा के पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर की किताब जल्द होगी लॉन्च

पूर्व गोलकीपर ने कहा, 'मुझे महसूस हुआ कि ब्लैटर ने मेरे पीछे हाथ लगाया. यह 'बैलन डी ओर' पुरस्कार के दौरान हुआ था. मंच पर पहुंचने से ठीक पहले.' होप ने कहा कि खेल जगत में यौन उत्पीड़न के मामले आम हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने महिला एथलीटों से उनके इस प्रकार के अनुभवों के बारे में खुलकर बात करने का आग्रह किया.

VIDEO : महिला खिलाड़ियों का होता था शोषण


ब्लैटर ने आरोप किए खारिज
ब्लैटर ने हालांकि, इस प्रकार की किसी भी घटना से साफ इनकार किया है. 'द गार्जियन' ने ब्लैटर के प्रवक्ता के हवाले से कहा, 'इस प्रकार के आरोप बेबुनियाद हैं.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com