विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2017

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी जा सकते हैं जेल, अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री तथा जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी की अग्रिम जमानत याचिका को बेंगलुरू की एक कोर्ट ने नामंजूर कर दिया है.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी जा सकते हैं जेल, अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर
कुमारस्वामी ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान जनथाकल खनन कंपनी को गैरकानूनी तरीके से लाभ पहुंचाया था (फाइल फोटो
  • 2006-2007 के दौरान रहे थे कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी
  • मुख्यमंत्री रहते हुए एक कंपनी को अवैध तरीके से लाभ पहुंचाने का आरोप
  • खनन आयुक्त गंगाराम और कंपनी स्वामी हो चुके हैं पहले ही गिरफ्तार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री तथा जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी की अग्रिम जमानत याचिका को बेंगलुरू की एक कोर्ट ने नामंजूर कर दिया है. याचिका रद्द होने पर कुमारस्वामी की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है. उन पर अवैध खनन के आरोप हैं. 

गौरतलब है कि वर्ष 2006-2007 के दौरान मुख्यमंत्री रहते हुए उन पर एक निजी खनन कंपनी जनथाकल खनन कंपनी को फायदा पहुंचाकर बड़े पैमाने पर खनन घोटाले को अंजाम देने के आरोप हैं. जनथाकल कंपनी पर अवैध रूप से बड़े पैमाने पर लौह अयस्क की ढुलाई करने का आरोप है. हालांकि कुमारस्वामी ने जनथाकल खनन मामले में स्वयं पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए इसे एक राजनीतिक साजिश करार दिया था. 

कुमारस्वामी पर ये भी आरोप हैं कि उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान तत्कालीन खनन आयुक्त गंगाराम बदेरिया पर दबाव डालकर जनथाकल खनन फर्म के पक्ष में एक फाइल पास करवाई थी. इस दौरान इस कंपनी की माइनिंग लीज खत्म हो रही थी और कुमारस्वामी ने कंपनी के लाइसेंस को 40 सालों के लिए रिन्यू करवाया था और वह भी बिना कोई वैध दस्तावेजों के. इस मामले में कंपनी ने कुमारस्वामी के बेटे के नाम 10 लाख का एक चैक जारी करने के मामला भी उजागर हुआ था. 

बाद में लोकायुक्त की विशेष जांच टीम ने जांच के दौरान बदेरिया को जनथाकल समेत कई मामलों में गड़बड़ करने के आरोप में 15 मई को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि जनथाकल इंटरप्राइजेज के स्वामी और खनन कारोबारी विनोद गोयल को धोखाधड़ी में आरोप में 2015 में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. 

कर्नाटक में अवैध खनन के मामलों की जांच के दौरान राजनीतिज्ञों की संलिप्ता कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा पर अवैध खनने के आरोप लग चुके हैं.  कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2008 में जीत के बाद वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने थे. वे किसी भी दक्षिण भारतीय राज्य में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री थे. मुख्यमंत्री रहते हुए उन पर उन्हीं के मंत्री और खनन माफिया रेड्डी बंधुओं को अवैध खनन में सरंक्षण देने के आरोप लगे थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com