कविता सुनाने वाले हिमाचल पुलिस के जवान मनोज ठाकुर
नई दिल्ली:
देश में उरी में सेना के एक कैंप पर आतंकी हमले की घटना के बाद एक बार सोशल मीडिया पर देशप्रेम से जुड़े संदेश और भावनाओं का बोलबाला है. ऐसे में एक सैनिका का वीडियो खूब वाइरल हो रहा है जिसमें वह देशभक्ति के जज्बे को बयां कर रहा है.
वीडियो में हिमाचल पुलिस का एक जवान कविता सुना रहा है. जानकारी के अनुसार इस जवानका नाम है- मनोज ठाकुर, जो हेड कॉन्स्टेबल हैं. वह 6 आईआरबी बटालियन कोलर में तैनात हैं.
सिरमौर की छठी IRB बटालियन कोलर में बतौर हेड कॉन्स्टेबल काम कर रहे मनोज ने कारगिल दिवस पर इस वीडियो को अपलोड किया था. 25 जुलाई 2016 को अपलोड यह वीडियो पिछले 48 घंटों में खूब वायरल हुआ है.
23 अप्रैल 1983 को सरकाघाट उपमंडल की टिक्कर पंचायत के कथोगन गांव में जन्मे एचसी मनोज ठाकुर इस वक्त किन्नौर में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. यहां बटालियन को हड़ताल की वजह से तैनात किया गया है. कुछ महीनों से बटालियन किन्नौर में ही तैनात है. इस वीडियो को भी वहीं बनाया गया था.
वीडियो में हिमाचल पुलिस का एक जवान कविता सुना रहा है. जानकारी के अनुसार इस जवानका नाम है- मनोज ठाकुर, जो हेड कॉन्स्टेबल हैं. वह 6 आईआरबी बटालियन कोलर में तैनात हैं.
सिरमौर की छठी IRB बटालियन कोलर में बतौर हेड कॉन्स्टेबल काम कर रहे मनोज ने कारगिल दिवस पर इस वीडियो को अपलोड किया था. 25 जुलाई 2016 को अपलोड यह वीडियो पिछले 48 घंटों में खूब वायरल हुआ है.
23 अप्रैल 1983 को सरकाघाट उपमंडल की टिक्कर पंचायत के कथोगन गांव में जन्मे एचसी मनोज ठाकुर इस वक्त किन्नौर में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. यहां बटालियन को हड़ताल की वजह से तैनात किया गया है. कुछ महीनों से बटालियन किन्नौर में ही तैनात है. इस वीडियो को भी वहीं बनाया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं