विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

गुरुग्राम की बारिश में विन डीज़ल ने दीपिका पादुकोण को होंडा चौक पर 'बचाया'...

गुरुग्राम की बारिश में विन डीज़ल ने दीपिका पादुकोण को होंडा चौक पर 'बचाया'...
(फोटो साभार : दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम से ली गई तस्वीर)
गुड़गांव में बारिश के बाद लगा जाम ट्विटर पर पहुंच चुका है। कोई सोशल मीडिया पर अपने जाम में फंसने की दिक्कत बयां कर रहा है तो कुछ लोग इस मौके पर अपनी कल्पना के घोड़े दौड़ा रहे हैं। वैसे भी किसने कहा कि सोशल मीडिया पर सिर्फ बहस और गरमा गरमी होती है, मज़ाक और टांग खिंचाई में भी यहां कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है। शुरूआत इस तस्वीर से -
 
गुड़गांव को स्मार्ट सिटी और मिलेनियम सिटी जैसे विशषण देकर कुछ इस तरह तंज कसा जा रहा है -

 
बारिश से मची इस अफरा तफरी के लिए खट्टर ने अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है, इसी से जुड़ा एक मज़ेदार ट्वीट कुछ इस तरह है - 
 
Retarded Writer ‏@retardedwriter ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि वह गुरुग्राम कुछ इस तरह काम पर जा रहे हैं -
 
Monika Chaudhary ‏@Monikabidhuri तो गुरुग्राम में झरना बहने की कल्पना करने लगी हैं -

 
इतना ही नहीं टायटैनिक की यह तस्वीर भी ट्रेंड कर रही है जिसके नीचे लिखा गया है कि गुरुग्राम में इस वक्त प्रेमी जोड़े कुछ इस तरह मिल रहे हैं -

 
ट्विटर पर अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले रमेश श्रीवत्स लिखते हैं - मॉनसून का अति व्यस्त सत्र। पूरी तरह जाम, आज कोई काम नहीं...नहीं नहीं #gurugram नहीं, मैं तो संसद की बात कर रहा हूं -

 
इस मज़ाक में फिल्म कलाकारों को भी नहीं छोड़ा गया है और देखिए विन डीज़ल ने हीरो होंडा चौक से दीपिका को कैसे बचाया  -

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुरुग्राम, गुड़गांव, बारिश और बाढ़, दीपिका पादुकोण, अरविंद केजरीवाल, मनोहर लाल खट्टर, Gurugram, Gurgaon, Gurugram Rains, Deepika Padukone, Arvind Kejriwal, Manohar Lal Khattar