विज्ञापन

Sawan Shivratri: कब करें पूजा, क्‍या है पूजन का शुभ मूहुर्त, क्‍या आप रख रहे हैं व्रत? तो ये स्‍नैक्‍स कर सकते हैं आपकी भूख शांत

सावन शिवरात्रि पर अगर आप व्रत रख रहे हैं, और इस दौरान पेट को भरा हुआ रखने के लिए स्‍नैक्स खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो Flipkart आपकी मदद के लिए हाजिर हैं.

Sawan Shivratri: कब करें पूजा, क्‍या है पूजन का शुभ मूहुर्त, क्‍या आप रख रहे हैं व्रत? तो ये स्‍नैक्‍स कर सकते हैं आपकी भूख शांत
Sawan Shivratri: ये स्‍नैक्‍स रखेंगे आपका पेट भरा. फाेटो: Unsplash

श्रावण मास की मासिक शिवरात्रि बुधवार को है. माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने और और भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन सूर्य देव कर्क राशि में और चंद्र देव मिथुन राशि में रहेंगे.

पंचांग के अनुसार, इस दिन अभिजीत मुहूर्त नहीं है और राहुकाल दोपहर के 12 बजकर 27 मिनट से शुरू होकर 02 बजकर 10 मिनट तक रहेगा. श्रावण मास की शिवरात्रि शिव भक्तों के लिए बेहद खास है. श्रावण चतुर्थी मुहूर्त 23 की सुबह 4 बजकर 39 मिनट से शुरू होकर 24 की सुबह 02 बजकर 28 मिनट तक रहेगा.

हर माह की कृष्ण चतुर्थी तिथि पर मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, और इस दौरान शिवरात्रि का महत्व और भी बढ़ जाता है. इस दिन भोलेनाथ की पूजा निशिता काल में की जाती है.

शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी, इन्द्राणी, सरस्वती, गायत्री, सावित्री, सीता, पार्वती तथा रति ने भी शिवरात्रि का व्रत किया था. जो श्रद्धालु मासिक शिवरात्रि का व्रत करना चाहते हैं, वे इसे महाशिवरात्रि से आरम्भ करके एक वर्ष तक निरन्तर कर सकते हैं.

मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से जीवन की मुश्किलें कम होती हैं. शिवरात्रि पूजन मध्य रात्रि के समय किया जाता है. मध्य रात्रि को निशिता काल के नाम से जाना जाता है तथा यह दो घटी के लिए प्रबल होती है.

व्रत के दौरान सबसे ज्‍यादा टेंशन इस बात की होती है, कि हम ऐसा क्‍या खाएं, जो हमारे पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखे. इसके लिए Flipkart आपकी मदद करने के लिए हाजिर हो चुका है. यहां से आप बजट में रहते हुए अपने व्रत के लिए नमकीन ऑर्डर कर सकते हैं-

ANUVAN FEEL THE UTSAV Special Vrat Namkeen Faryali Aloo Tikha Mixture | Potato Spicy Mixture  (500 g)

GHOTARAM Marwari Falhari aloo wafers Aslee Marwar Ke Aloo Wafers Potato Chips-350g*1Pack  (350 g)

90's MILL Fast Vrat Upwaas Navratri snack BANANA CHIPS Kella Kela Chips wafers-250g*3Pack  (3 x 250 g)

90's MILL Navratri Vrat Upwas Fast Namkeen Snack Falahari Aloo Lachha Mix  (900 g)


मासिक शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, फिर मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें और गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें. एक चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा को स्थापित करें, गंगाजल से अभिषेक करें और बिल्वपत्र, चंदन, अक्षत, फल और फूल चढ़ाएं. भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र के जाप से भी लाभ मिलता है. 11 बार रुद्राक्ष की माला से मंत्र जाप करें. शिवलिंग के सम्मुख बैठकर राम-राम जपने से भी भोलेनाथ की कृपा बरसती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब देर न करें, इस शिवरात्रि ये स्‍नैक्‍स ट्राई करना न भूलें. आज ही Flipkart से ऑर्डर करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com